Coronavirus:विराट कोहली ने लोगों से की अपील, मामले की गंभीरता को समझिए, देश को हमारे सच्चाई की जरूरत है
भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ने देश में लगभग सभी राज्यों में फैल चुके कोरोना वायरस के बारे में बात करते हुए लोगों से कहा, 'प्लीज अब आप लोग जाग जाइए. मामले की सच्चाई और गंभीरता को समझिए. इसके साथ ही जिम्मेदारी उठाइए. देश को इस वक्त हमारे सपोर्ट और हमारी ईमानदारी की जरूरत है.'
नई दिल्ली: भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने देश में लगभग सभी राज्यों में फैल चुके कोरोना वायरस (Coronavirus) के बारे में बात करते हुए लोगों से कहा, 'प्लीज अब आप लोग जाग जाइए. मामले की सच्चाई और गंभीरता को समझिए. इसके साथ ही जिम्मेदारी उठाइए. देश को इस वक्त हमारे सपोर्ट और हमारी ईमानदारी की जरूरत है.' इससे पहले विराट कोहली एवं उनकी पत्नीं अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर करते हुए लोगों से आग्रह किया था कि, 'लोग लॉकडाउन का पालन करें. घर में रहें और सोशल डिसटन्सिंग बनाए रखें.
विराट कोहली से पहले भारतीय टीम के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने एक दिन पहले कहा, 'सरकार और स्वास्थ विशेषज्ञों ने हमसे गुजारिश की है कि हम घर पर रहें और आपात स्थिति न हो तो घर से बाहर न निकलें, लेकिन फिर भी कई लोग इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. मैंने कुछ वीडियो भी देखें हैं, जिसमें लोग अभी भी घर के बाहर क्रिकेट खेल रहे हैं. सबको लगता है हम बाहर जाएं, दोस्तों से मिले, लेकिन अभी यह देश के लिए बहुत खतरनाक है. याद रखिए, ये दिन छुट्टियों के दिन नहीं हैं.
गौरतलब हो कि चीन में कहर बरपाने के बाद कोरोना वायरस महामारी दुनिया के बाकी देशों में भी तेजी से फैलता जा रहा है. इस जानलेवा वायरस से दुनियाभर में अबतक 5 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 24 हजार के करीब लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से एक लाख 20 हजार लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं.
वहीं भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 16 पहुंच गई है, जबकि करीब 100 नए मामलों के साथ भारत में कुल संक्रमितों का आंकड़ा भी 700 के पार पहुंच गया है. भारत में 22 राज्यों के 75 जिलों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है.