Virat Kohli Record: भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ छह पारियों में 93 रन और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 पारियों में 190 रन बनाने वाले कोहली टेस्ट क्रिकेट में आंकड़ों, तकनीक और प्रदर्शन के मामले में पिछड़ गए थे. लेकिन पिछले हफ्ते रोहित शर्मा के इस प्रारूप से संन्यास लेने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय बल्लेबाज थोड़े और समय तक खेल सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह इस प्रारूप से विदा हो चुके हैं. लेकिन रिकॉर्ड बुक हमेशा याद रखेगी. ऐसे में यहां विराट कोहली द्वारा भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में हासिल की गई उपलब्धियों पर एक नज़र डालते हैं.
किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज़्यादा टेस्ट जीत
कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की अगुआई की और 40 जीत हासिल की. यह सिर्फ़ किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज़्यादा जीत ही नहीं है बल्कि यह एक ऐसा रिकॉर्ड है जो उन्हें खेल के महान खिलाड़ियों की श्रेणी में खड़ा करता है. सफ़ेद कपड़ों में जीतना आसान नहीं है, ख़ासकर विदेशी धरती पर, लेकिन कोहली ने इसे अपनी आदत बना ली.
टेस्ट में भारतीय कप्तान के तौर पर सर्वश्रेष्ठ जीत प्रतिशत
आप 68 में से 40 मैच जीते हैं. कोहली ने 59% के टेस्ट जीत प्रतिशत के साथ समाप्त किया। जो 10+ मैच वाले भारतीय कप्तानों में सबसे अच्छा है. ऐसे प्रारूप में जहाँ ड्रॉ और ग्राइंड-आउट आम बात है. लेकिन कोहली की टीमें हमेशा जीत के लिए खेलती थीं.
अपनी पहली 3 टेस्ट पारियों में शतक बनाने वाले एकमात्र कप्तान
ज़्यादातर कप्तानों को भूमिका में ढलने में समय लगता है. लेकिन विराट कोहली ने आगे बढ़कर शतक जड़ना शुरू कर दिया. वह दुनिया के एकमात्र टेस्ट कप्तान हैं जिन्होंने कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली तीन पारियों में शतक (114, 141 (एडिलेड (2014) और 169 (मेलबर्न (2014)) बनाए हैं.
किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज़्यादा दोहरे शतक
विराट सिर्फ़ शतकों में विश्वास नहीं करते थे. कप्तान के तौर पर उन्होंने 7 दोहरे शतक लगाए, जो किसी भी भारतीय कप्तान द्वारा लगाए गए सबसे ज़्यादा दोहरे शतक हैं. और ये धीमी गति से नहीं बल्कि बेहतरीन, प्रभावशाली और मैच जीतने वाली पारियाँ थीं.
किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक
कोहली ने टीम की अगुआई करते हुए 20 टेस्ट शतक लगाए. जो उनके नाम एक और रिकॉर्ड है. यह सिर्फ़ दिमाग से नेतृत्व करने की बात नहीं थी. यह सामने से नेतृत्व करने की बात थी. चाहे इंग्लैंड हो, ऑस्ट्रेलिया हो या घर पर अगर भारत को किसी पारी की ज़रूरत होती, तो कोहली हमेशा आगे आते.
किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे तेज़ टेस्ट शतक
विराट ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ़ 93 गेंदों पर 100 रन बनाकर इस प्रारूप में किसी भारतीय कप्तान द्वारा सबसे तेज़ शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है.
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान
यह एक बेहतरीन उपलब्धि है. भारत ने दशकों तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और हर बार खाली हाथ लौटा. 2018 तक कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ (2-1) जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बने, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रचते हुए इस परंपरा को तोड़ दिया.
भारतीय कप्तान के तौर पर सबसे ज़्यादा टेस्ट रन
सिर्फ़ जीत और शतक ही नहीं, कोहली ने 68 टेस्ट में 54.80 की औसत से किसी भारतीय कप्तान द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन (5864) भी बनाए.












QuickLY