मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वनडे इंटरनेशनल (ODI International) करियर का 50वां शतक जड़ा. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ उन्होंने 113 गेंदों पर 117 रन की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में जीते हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक (56) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की एकमात्र ऐसी टीम है जो अब तक एक भी मैच नहीं हारी है. टीम इंडिया की इस अभूतपूर्व सफलता में एक बड़ा योगदान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का भी रहा है. विराट कोहली इस समय अलग ही लय में नजर आ रहे हैं और रिकॉर्ड्स का अंबार लगाते जा रहे हैं. Virat Kohli Record: विराट कोहली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, जीते हुए इंटरनेशनल मुकाबलों में जड़ें हैं सबसे ज्यादा शतक, यहां देखें 'रन मशीन' के दिलचस्प आंकड़े
वनडे क्रिकेट में 50 शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली
'रन मशीन' कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बुधवार को विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अपने वनडे क्रिकेट करियर का 50वां शतक जड़ा. 50वां शतक लगाते ही विराट कोहली ने पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सचिन तेंदुलकर के नाम 49 शतक दर्ज हैं.
वनडे इंटरनेशनल में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं विराट कोहली
विराट कोहली वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली अब तक 291 वनडे मैचों में 58.69 की औसत और 93.62 की स्ट्राइक रेट से 13,794 रन बना चुके हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 463 मैचों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर श्रीलंका पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा हैं. कुमार संगकारा ने 404 मैचों में 41.98 की औसत से 14,234 रन बनाए थे.
विराट कोहली ने बनाए एक वनडे विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में 711 रन बनाए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने साल 2003 में 673 रन बनाए थे. इन दोनों के बाद लिस्ट लिस्ट में मैथ्यू हेडन और रोहित शर्मा हैं. मैथ्यू हेडन ने साल 2007 में 659 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने साल 2019 में 648 रन बनाए थे.
वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं विराट कोहली
'किंग' कोहली वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट कोहली अब तक 36 मैचों में 60.03 की औसत और 88.28 की स्ट्राइक रेट से 1,741 रन बना चुके हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली से आगे सचिन तेंदुलकर (2,278 रन, 45 मैच, 56.95 औसत) और रिकी पोंटिंग (1,743 रन, 46 मैच, 45.86 औसत) ही हैं. विराट कोहली (5) वनडे वर्ल्ड कप में संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर 7 शतक के साथ रोहित शर्मा हैं.
एक वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50+ की पारी खेलने का रिकॉर्ड
'रन मशीन' कोहली एक वनडे वर्ल्ड कप के सीजन में सबसे अधिक बार 50+ की पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी हैं. विराट कोहली ने 8 बार ये अनोखा कारनामा किया हैं. विराट कोहली के बाद लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से मास्टर ब्लास्टर तेंदुलकर और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन (दोनों 7-7) हैं.
एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक बार 1,000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने करियर में अब तक 8 बार (2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019, 2023) एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 7 बार (1994, 1996, 1997, 1998, 2000, 2003, 2007) यह कारनामा किया था. इसके अलावा सौरव गांगुली, रिकी पोंटिंग, कुमार संगाकारा ने 6-6 बार ये कारनामा किया हैं. वहीं, रोहित शर्मा ने 5 बार एक कैलेंडर वर्ष में 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं.
आईसीसी टूर्नामेंट में सर्वाधिक 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड भी कोहली ने जीते
विराट कोहली (12) आईसीसी टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा बार 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड जीतने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. विराट कोहली 12 बार आईसीसी टूर्नामेंट्स में 'प्लेयर ऑफ द मैच' अवार्ड जीता हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व घातक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं. क्रिस गेल ने 11 बार इस ख़िताब पर कब्ज़ा किया हैं. तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा , शेन वॉटसन और महेला जयवर्धने (10-10) हैं. इसके बाद इस लिस्ट में चौथे नंबर पर संयुक्त रूप से पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह, एबी डिवलियर्स और सनथ जयसूर्या (9-9) का कब्जा है.
विराट कोहली के नाम दर्ज खास रिकॉर्ड्स
वनडे क्रिकेट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम दर्ज है. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक जमाए हैं. विराट कोहली के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में संयुक्त रूप (तेंदुलकर) से सर्वाधिक 20 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. विराट कोहली वर्ल्ड क्रिकेट में लगातार 3 कैलेंडर वर्षों में 2,500 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. ऐसा विराट कोहली ने 2016, 2017 से 2018 के दौरान किया था.
विराट कोहली ने ये रिकॉर्ड्स भी किए अपने नाम
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (117) टीम इंडिया की ओर से वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. इसके अलावा विराट कोहली आईसीसी के नॉकआउट मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन (800) रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. इतना ही नहीं विराट कोहली जीते हुए मुकाबलों में 10 हजार वनडे इंटरनेशनल रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज हैं. विराट कोहली आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में बतौर गैर सलामी बल्लेबाज के रूप में सबसे अधिक शतक (5) जमाने वाले बल्लेबाज हैं.