मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने वनडे इंटरनेशनल (ODI International) करियर का 50वां शतक जड़ा. न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ उन्होंने 113 गेंदों पर 117 रन की शानदार पारी खेली. इसके साथ ही विराट कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट (International Cricket) में जीते हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा शतक (56) लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में 'रन मशीन' ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया हैं. ICC ODI World Cup: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के इस सीजन में बल्लेबाजों ने मचाया कोहराम; लगाए सबसे ज्यादा छक्के; यहां देखें पूरी लिस्ट
रिकी पोंटिंग ने लगाए थे 55 शतक
जीते हुए इंटरनेशनल मुकाबलों में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग हैं. रिकी पोंटिंग ने 55 शतक लगाए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 53 शतक जड़े हैं. 40 शतक के साथ चौथे पायदान पर साउथ अफ्रीका के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम आमला हैं. 37 शतकों के साथ 5वें पर एबी डिविलियर्स, कुमार संगाकारा और रोहित शर्मा हैं. विराट कोहली ने वनडे में टारगेट का पीछा करते हुए 27 शतक लगाए हैं और इस दौरान टीम इंडिया ने 23 मैच जीते हैं. पहले खेलते हुए विराट कोहली ने 23 वनडे शतक जड़े हैं.
विराट कोहली का वनडे करियर
दाएं हाथ के बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का आगाज साल 2008 में श्रीलंका के खिलाफ किया था. विराट कोहली ने अब तक 291 मैचों की 279 पारियों में लगभग 58.69 की औसत और 93.62 की स्ट्राइक रेट से 13,794 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में 183 के हाईएस्ट स्कोर के साथ विराट कोहली के नाम 50 शतक के अलावा 71 अर्धशतक भी दर्ज हैं. विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
बुधवार को टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 397 रन बनाई. टीम इंडिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 117 रनों की आतिशी पारी खेली. न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउदी ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48.5 ओवर में महज 327 रन बनाकर सिमट गई. न्यूजीलैंड की तरफ से स्टार आलराउंडर डेरिल मिशेल ने सबसे ज्यादा 134 रनों की शानदार पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ज्यादा सात विकेट झटके. टीम इंडिया अब 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से टकराएगी. बता दें कि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.