Virat Kohli In Test, ODI And T20: टेस्ट, वनडे और टी20 क्रिकेट में विराट कोहली ने मचाया कोहराम, तीनों फॉरमेट में इतने-इतने रन वाले भारतीय हैं विराट कोहली
इस मामले में विराट कोहली ने पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है. वीरेंद्र सहवाग ने 103 टेस्ट की 178 पारियों में 49.43 की औसत से 8,503 रन बनाए थे. विराट कोहली 110* टेस्ट में अब तक 48.93 की औसत से 8,555 रन बना चुके हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला डोमिनिका (Dominica) के विंडसॉर पार्क (Windsor Park) में खेला गया. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज टीम को एक पारी और 141 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस मैच के साथ ही टीम इंडिया अपने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) सायकल का आगाज भी किया. डोमिनिका में टीम इंडिया 13 साल बाद कोई टेस्ट मैच खेला. पिछली बार साल 2011 में इस मैदान पर मुकाबला ड्रॉ छूटा था. टीम इंडिया यहां अब तक एक ही मैच खेल पाई है. यह टीम इंडिया का दूसरा टेस्ट था.
दोनों टीमों के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में विराट कोहली पहली पारी में शानदार 76 रनों की पारी खेली. विराट कोहली टेस्ट में सबसे सर्वाधिक रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. Ricky Ponting On Sarfaraz Khan: रिकी पोंटिंग ने भारतीय टेस्ट टीम में सरफराज खान को जगह नहीं देने के लिए चयनकर्ताओं की आलोचना की, यशस्वी जायसवाल का किए प्रशंसा
इस मामले में विराट कोहली ने पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है. वीरेंद्र सहवाग ने 103 टेस्ट की 178 पारियों में 49.43 की औसत से 8,503 रन बनाए थे. विराट कोहली 110* टेस्ट में अब तक 48.93 की औसत से 8,555 रन बना चुके हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
बता दें कि विराट कोहली वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. विराट कोहली ने 274 वनडे की 265 पारियों में 12,898 रन बनाए हैं. वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे की 452 पारियों में 18,426 रन बनाए हैं. विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली ने 115 मैच की 107 पारियों में 52.73 की औसत और 137.96 की स्ट्राइक रेट 4,008 रन बनाए हैं.