Virat Kohli Bowling Milestone: विराट कोहली ने गेंदबाजी में बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, एक दशक में भी नहीं तोड़ पाया कोई गेंदबाज
इस सात टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है. आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली 10 हजार टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं. इस मामले में विराट कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के साथ एक खास क्लब में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं. विराट कोहली अगर 10 हजार रन बना लेते हैं तो वे कई दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे.
IND vs BAN Test Series: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) अब श्रीलंका दौरे (Sri Lanka Tour) के बाद से ब्रेक पर है. टीम इंडिया (Team India) को अब अपना अगला सीरीज सितंबर में बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के खिलाफ खेलना हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शुरू होगी. इसके बाद न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) से भी मुकाबला होगा. Rohit Sharma Stats In Test Againts Bangladesh: टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश के खिलाफ कुछ ऐसा हैं रोहित शर्मा का रिकॉर्ड, यहां देखें 'हिटमैन' के आंकड़े
इस सात टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है. आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली 10 हजार टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं. इस मामले में विराट कोहली महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और रिकी पोंटिंग के साथ एक खास क्लब में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं. विराट कोहली अगर 10 हजार रन बना लेते हैं तो वे कई दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे.
बता दें कि पिछले एक दशक से भी अधिक वक्त से विराट कोहली का वर्ल्ड क्रिकेट पर राज हैं. विराट कोहली मैदान पर उतरें और कोई रिकॉर्ड ना बने, ऐसा शायद ही कभी होता हो. मौजूदा समय में विराट कोहली दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. मगर, आप सभी जानते हैं कि विराट कोहली को गेंदबाजी करना भी काफी पसंद है. विराट कोहली के नाम गेंदबाजी में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है, जिसे आज तक किसी भी गेंदबाज ने नहीं तोड़ा हैं.
2011 में बनाया था अनोखा रिकॉर्ड
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बिना गेंद यानि बिना लीगल बॉल फेंके ही बल्लेबाज को पवेलियन भेजा था. ये बात साल 2011 की है, जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर गई थी. तब विराट कोहली ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन को आउट किया था, मगर अंपायर ने उस बॉल को वाइड करार दिया. इसी के साथ विराट कोहली के नाम ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
एमएस धोनी ने निभाई थी मुख्य भूमिका
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए उस मैच के 8वें ओवर में कप्तान एमएस धोनी ने बॉल विराट कोहली को थमाई थी. तब विराट कोहली ने ओवर की पहली ही गेंद पर बड़ा कारनामा किया. विराट कोहली ने लेग स्टंप से बाहर फेंक दी, जिसपर शॉट खेलने के चक्कर में केविन पीटरसन क्रीज से बाहर आ गए. तभी विकेट के पीछे खड़े एमएस धोनी ने पीटरसन को स्टंप आउट कर दिया.
दूसरी तरफ केविन पीटरसन का विकेट गिरा, उधर अंपायर ने इस गेंद को वाइड करार दिया. नियम के मुताबिक, अवैध डिलिवरी पर बल्लेबाज स्टंप आउट हो सकता है. इसलिए केविन पीटरसन को पवेलियन लौटना पड़ा और विराट कोहली के नाम बिना बॉल डाले विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इस मैच में विराट कोहली ने 3 ओवर फेंके थे, जिसमें 22 रन देकर 1 विकेट लिया था. इस मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.