क्रिकेटर मुनाफ पटेल के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का आरोप, पुलिस स्टेशन में युवक ने दी शिकायत
मुनाफ पटेल (Photo Credits Getty)

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी मोहम्मद शमी पत्नी के साथ विवाद को लेकर अभी तक विवादों में थे ही क्रिकेटर मुनाफ पटेल (Munaf Patel) भी विवादों में आ गए हैं. उनके खिलाफ गुजरात के वडोदरा में देवेंद्र सुरती नाम के युवक ने जान से मारने का आरोप लगाया है. मुनाफ पटेल के खिलाफ शिकायत देने वाले शिकायतकर्ता देवेंद्र सुरती क्रिकेट हित रक्षक समिति के अध्यक्ष हैं. उन्हें शिकायत मिली थी कि वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन (Vadodara Cricket Association) में भ्रष्टाचार मचा हुआ है. जिस भ्रष्टाचार को रोकने को लेकर उन्होंने एक अभियान चला रहे है. उनके इस अभियान को लेकर मुनाफ पटेल ने देवेंद्र सुरती को फोन कर जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद उन्होंने मुनाफ पटेल के खिलाफ वडोदरा के नवापुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है.

खबरों के अनुसार वडोदरा क्रिकेट एसोसिएशन में फैले भ्रष्टाचार को लेकर उन्हें मुनाफ पटेल और एसोसिएशन के बारे में कुछ जानकारी मिली. उन्होंने एसोसिएशन में फैले भ्रष्टाचार को लेकर अभियान चलाया. जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय मीडिया को लगी और मीडिया में उनके खिलाफ खबरे भी छपी. जिस बात से नाराज होकर उन्होंने देवेंद्र सुरती को फोन कर जान से मारने की धमकी दी. यह भी पढ़े: क्रिकेटर मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी हुआ गिरफ्तारी वारंट, कोर्ट ने 15 दिन में पेश होने का दिया निर्देश

इस पूरे मामले को लेकर नवापुरा पुलिस स्टेशन के अधिकारी आर एम चौहान (R M Chauhan) की माने तो देवेंद्र सुरती की तरफ से उन्हें लिखित में मुनाफ पटेल के खिलाफ शिकायत मिली है. लेकिन अब तक उनके खिलाफ किसी भी तरफ का एफआई आर दर्ज नहीं किया गया है.