बरेली, उत्तर प्रदेश: पुलिस (Police) का रवैय्या आम लोगों के साथ कैसे होता है और मंत्रियों के साथ वीआईपी (VIP) लोगों के साथ किस तरह होता है, ये बात किसी से छुपी नहीं है. ऐसा ही एक पुलिस की दबंगई का वीडियो सामने आया है. यहां पर बाइक की शिकायत करने पहुंचे युवक पर ही दरोगा (Inspector) हाथ उठा दिया और उसके बाल पकड़कर उसको थप्पड़ लगाएं. बताया जा रहा है की युवक बरेली जिले (Bareilly District) के सिरौली पुलिस स्टेशन में अपनी बाइक चोरी की शिकायत दर्ज करवाने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंचा था. लेकिन दरोगा ने उसके साथ ही मारपीट की. इस दौरान युवक से दरोगा कहते है, नशा करके आया है और उसके बाल पकड़कर उसे पीटते है.
इस घटना ने एक बार फिर खाकी को शर्मसार किया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @nedricknews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Bareilly Shocker: बरेली में शादी-शुदा व्यक्ति ने कई बार किया 11 वर्षीय लड़की का रेप, बच्ची ने दिया लड़के को जन्म
युवक के साथ दरोगा ने की मारपीट
उत्तर प्रदेश के बरैली से पुलिसिया बर्बरता का वीडियो आया सामने बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखने आये युवक को दरोगा ने मारा थप्पड़...#Uttarpradesh #Bareilly #BikeChori #UPPolice #CrimeNews #LatestNews #Nedricknews @Uppolice pic.twitter.com/wHndgFITzq
— Nedrick News (@nedricknews) September 12, 2025
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक़ संग्रामपुर गांव का निवासी शिशुपाल अपनी बाइक (Bike) चोरी होने की शिकायत लेकर पुलिस स्टेशन (Police Station) पहुंचा था, लेकिन उसे नहीं पता था की उसके साथ ही मारपीट होगी.बताया जा रहा है की पीड़ित की बके नवीगंज इलाके में चोरी हुई थी. जब वह शिकायत दर्ज करवाने पहुंचा तो दरोगा ने उससे उसकी जाति पूछी और इसके बाद उसके बाल पकड़कर उसे पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है.
अधिकारीयों ने की कार्रवाई
इस घटना के बाद पुलिस (Police) की मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद बरेली (Bareilly) के एसएसपी अनुराग आर्य ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है. इस मामले की आगे की जांच चल रही है.












QuickLY