United States Of America National Cricket Team vs Canada National Cricket Team Scorecard: संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(USA) बनाम कनाडा(CAN) राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच त्रिकोणीय श्रृंखला का पांचवां टी20 मुकाबला 27 अगस्त को वूरबर्ग के स्पोर्टपार्क डुइवेस्टीन खेला गया था. जिसमे यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका ने कनाडा को 20 रनों से हराया है. जिसमें अमेरिकन एरोन जोन्स, शैडली वान शल्कविक, नोस्टुश केन्जिगे ने 2- 2 विकेट झटकें है. 169 रनों की टारगेट को पीछा करने उतरी कनाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर मात्र 148 रन ही बना पाई है. कनाडा के लिए सर्वाधिक दिलप्रीत बाजवा(56) और श्रेयस मोव्वा(37) रन की पारी खेली है लेकिन कनाडा को जीत दिलाने में असफल रही है. यह भी पढ़ें: अमेरिका ने कनाडा को दिया 169 रनों का टारगेट, सैतेजा मुक्कामल्ला ने ठोका तूफानी अर्धशतक
कनाडा बनाम अमेरिका टी20 मैच का स्कोरकार्ड:
#TeamUSA WINS THE THIRD T20i BY 20 RUNS! 🎉🙌
A great win after an amazing all-round performance by our batters and bowlers! 💪
Stay tuned for #TeamUSA’s final T20i against @kncbcricket tomorrow! #USAvCAN | #WeAreUSACricket 🇺🇸 pic.twitter.com/U7qJD1Pcsg
— USA Cricket (@usacricket) August 27, 2024
यूएसए ने कनाडा को 169 रनों का लक्ष्य दिया था. अमेरिका के कप्तान मोनक पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे. जिसमें सैतेजा मुक्कामल्ला ने 27 गेंद में तूफानी पारी खेलते हुए 52 रन जोड़े है. वही. कनाडा के लिए साद बिन ज़फ़र ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके है.
सैतेजा मुक्कामल्ला ने जड़ा अर्धशतक
Saiteja Mukkamala in the runs today on his T20i debut! 🔥🔥🔥#USAvCAN 🇺🇸
📸: @KNCBcricket pic.twitter.com/r93MuA4IAk
— USA Cricket (@usacricket) August 27, 2024
डेब्यू कर रहे सैतेजा मुक्कामल्ला ने तूफानी पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया था.जिससे अमेरिका की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई थी. उन्होंने अपनी इस पारी में 27 गेंद में 8 चौंकें और 1 छक्का की मदद से 52 रन बनाएं थे.