UAE National Cricket Team vs USA National Cricket Team 2nd T20 Tri-Series 2024 Scorecard: संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम टी20 ट्राई-सीरीज 2024 का 5वां मुकाबला आज यानी 04 अक्टूबर को खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला विंडहोक (Windhoek) के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड (Wanderers Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका अंक तालिका में अपनी स्थिति को बेहतर बनाने के लिए आगामी गेम जीतना चाहेंगी. दोनों पक्षों ने शोपीस इवेंट में दो जीत दर्ज की हैं. अगले गेम में अपनी तीसरी जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगे. UAE vs USA 5th T20I Tri-Series 2024 Live Streaming: आज टी20I ट्राई-सीरीज़ में खेला जाएगा युएई बनाम यूएसए मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
इस बीच पांचवें टी20 मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात के कप्तान मुहम्मद वसीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात के टीम का बढ़िया नहीं रहा और महज 12 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद कप्तान मुहम्मद वसीम और विष्णु सुकुमारन ने मिलकर पारी को संभाला.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
The 🎯 is set! #TeamUSA require 171 runs to win. #USAvUAE pic.twitter.com/hlCVIBEPTA
— USA Cricket (@usacricket) October 4, 2024
संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 170 रन बनाए. संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से कप्तान मुहम्मद वसीम और विष्णु सुकुमारन ने सबसे ज्यादा 50-50 रन बनाए. मुहम्मद वसीम और विष्णु सुकुमारन के अलावा बसील हमीद ने नाबाद 21 रन बटोरे.
संयुक्त राज्य अमेरिका के टीम को जुआनॉय ड्राईस्डेल ने पहली सफलता दिलाई. संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से जुआनॉय ड्राईस्डेल और नोस्टुश केन्जिगे ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. जुआनॉय ड्राईस्डेल और नोस्टुश केन्जिगे के अलावा हरमीत सिंह को एक विकेट मिला. संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 171 रन बनाए हैं. संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम यह मुकाबला जीतने के लिए अपनी पूरी जान झोंक देगी.