Namibia National Cricket Team vs USA National Cricket Team 3rd T20 Tri-Series 2024 Scorecard: नामीबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम टी20 ट्राई-सीरीज 2024 का तीसरा मुकाबला 01 अक्टूबर(मंगलवार) को विंडहोक( Windhoek) के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड(Wanderers Cricket Ground) में खेला गया. टी20आई ट्राई-सीरीज़ में आज अमेरिका ने नामीबिया को 13 रन से हराते हुए महत्वपूर्ण जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका ने 20 ओवर में 181 रन बनाए, जिसके जवाब में नामीबिया की टीम केवल 168 रन ही बना सकी. यह भी पढ़ें: संयुक्त राज्य अमेरिका ने नामीबिया को 182 रनों का लक्ष्य, एंड्रीस गौस ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
अमेरिका की ओर से एंड्रीज गॉउस ने शानदार पारी खेली और 50 गेंदों में 81 रन बनाकर प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब अपने नाम किया, गॉउस ने अपनी पारी में 4 चौके और 6 छक्के लगाते हुए टीम को एक मजबूत स्कोर पर पहुँचाया. उनके अलावा नितीश कुमार ने 22 गेंदों में 36 रन और स्मित पटेल ने 24 रन का योगदान दिया. नामीबिया की गेंदबाजी में जैक ब्रासेल ने 4 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि बर्नार्ड शोल्ट्ज ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट चटकाया. नामीबिया ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन अमेरिका के बल्लेबाजों ने उन्हें चुनौती दी.
नामीबिया बनाम यूएसए टी20 मैच का स्कोरकार्ड
USA WIN! 🤩🔥#TeamUSA pulls off a close win against Namibia by 13 runs! 💪
Well done, boys! 🎉
Stay tuned for USA’s next match against the UAE tomorrow at 8:00 AM EST! #USAvNAM | #WeareUSACricket 🇺🇸 pic.twitter.com/SzoSRGf4L8
— USA Cricket (@usacricket) October 1, 2024
नामीबिया के लिए लक्ष्य 182 रन का था, लेकिन उनकी शुरुआत कमजोर रही. हालांकि, गेरहार्ड एरास्मसने 49 गेंदों में 77 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को मैच में बनाए रखा. उनके अलावा निकोल लॉफ्टी-ईटन ने 19 गेंदों में 34 रन का योगदान दिया. नामीबिया की टीम ने 20 ओवर में 168 रन बनाए और 8 विकेट गंवाए. अमेरिका की गेंदबाजी में नॉस्थुष केंजिगे ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि जसदीप सिंह ने 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए. अमेरिका की इस जीत ने उन्हें टूर्नामेंट में महत्वपूर्ण अंक दिलाए और उनकी स्थिति को मजबूत किया.