भारत ने यहां टायरोने फर्नाडो स्टेडियम में खेले गए अंडर-19 एशिया कप के अपने दूसरे मैच में शनिवार को पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया. भारत की यह इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत है. भारत ने अपने पहले मैच में कुवैत तो मात दी थी. उस मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाल भारत के युवा सलामी बल्लेबाज अजुर्न आजाद ने इस मैच में 121 रनों की शतकीय पारी खेली. उनके साथ तिलक वर्मा ने 110 रन बनाए. दोनों की शतकीय पारियों के बूते भारत ने 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 309 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
पाकिस्तानी टीम 46.4 ओवरों में 245 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. अर्जुन ने 111 गेंदों पर 11 चौके और चार छक्के मारे। तिलक ने 119 गेंदों का सामना कर 10 चौके और एक छक्का मारा. इन दोनों के अलावा भारत का कोई और बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं जमा सका. शाश्वत रावत ने 18, अर्थव अनकोलेकर ने 16 और ध्रूव जुरेल ने 10 रनों का योगदान दिया. यह भी पढ़ें- IND vs PAK, CWC 2019: भारत बनाम पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के टिकट 60 हजार रुपये में बिके
CONGRATULATIONS #TEAMINDIA!!#India U19 beat #Pakistan U19 by 60 runs at Moratuwa in the #AsiaCupU19 Cup match.
Ind U19 - 305/9 in 50 overs (Arjun Azad 121, Tilak Varma 110)
Pak U19 - 245/10 in 46.4 overs (Rohail Nazir 117; Atharva Ankolekar 3/36) pic.twitter.com/Bc5tHbHHve
— Doordarshan National (@DDNational) September 7, 2019
पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह और अब्बास अफरीदी ने तीन-तीन विकेट लिए. मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के लिए सिर्फ कप्तान रोहाइल नजीर ही संघर्ष कर सके. कप्तान ने 117 रनों की पारी खेली. हैरिस खान ने 43 रनों का योगदान दिया लेकिन इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज पाकिस्तानी बल्लेबाजी की जिम्मेदारी नहीं ले सका और टीम लक्ष्य से पहले ढेर हो गई.
India U19 beat Pakistan U19 by 60 runs at Moratuwa in the #AsiaCupU19 Cup match.
Ind U19 - 305/9 in 50 overs (Arjun Azad 121, Tilak Varma 110)
Pak U19 - 245/10 in 46.4 overs (Rohail Nazir 117; Atharva Ankolekar 3/36)
— Mohandas Menon (@mohanstatsman) September 7, 2019
भारत के लिए अर्थव ने तीन विकेट अपने नाम किए. विद्याधर पाटिल और सुशांत मिश्रा ने दो-दो विकेट लिए. करण लाल ने एक सफलता हासिल की.