Travis Head Milestone: साउथ अफ्रीका के खिलाफ WTC फाइनल में इतिहास रच सकते हैं ट्रैविस हेड, खतरे में विराट कोहली का भी ये खास रिकॉर्ड

पिछले सीज़न की तरह इस बार भी सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड पर टिकी होंगी, जिन्होंने 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार 163 रनों की पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया था. उनके साथ स्टीव स्मिथ ने भी सैकड़ा जड़ा था और भारत को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था

Travis Head (Photo: X)

South Africa National Cricket Team vs Australia National Cricket Team: दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (World Test Championship 2025) का फाइनल मुकाबला  11 से 15 जून को लंदन (London) के लॉर्ड्स (Lord's) में खेला जाएगा. पिछले सीज़न की तरह इस बार भी सभी की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड पर टिकी होंगी, जिन्होंने 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार 163 रनों की पारी खेलकर मैच का रुख पलट दिया था. उनके साथ स्टीव स्मिथ ने भी सैकड़ा जड़ा था और भारत को 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. टेस्ट क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन, दोनों टीमों के आकंड़ों पर एक

इस बार भी ऑस्ट्रेलिया को हेड से उसी तरह की धमाकेदार शुरुआत की उम्मीद होगी. हेड भले ही स्टीव स्मिथ जितने लगातार रन न बनाते हों, लेकिन जब वह रंग में होते हैं तो मैच पर अकेले छा जाते हैं. भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी उन्होंने दो शतक जड़कर सीरीज़ 3-1 से जीतने में अहम भूमिका निभाई थी, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. अगर हेड इस फॉर्म को लॉर्ड्स में भी जारी रखते हैं, तो ऑस्ट्रेलिया को WTC का खिताब बचाने में बड़ी मदद मिलेगी.

हेड के पास इस बार दो बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका है. उन्होंने WTC 2023 फाइनल में पहली पारी में 163 और दूसरी में 18 रन कुल 181 रन बनाए थे. अब अगर वे फाइनल में सिर्फ 19 रन और बना लेते हैं, तो वे WTC फाइनल में 200 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. इतना ही नहीं, अगर वे 182 रन और बना लेते हैं, तो वे आईसीसी फाइनल्स में कुल 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे. अभी तक यह रिकॉर्ड भारत के विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 10 पारियों में 410 रन बनाए हैं. वहीं हेड ने अब तक केवल 3 पारियों में ही 318 रन ठोक दिए हैं. ODI वर्ल्ड कप फाइनल में 137, और WTC फाइनल की दोनों पारियों में 163 और 18 बनाए थे.

Share Now

Tags

Australia Australia Announce WTC Final Squad australia national cricket team Australia squad for WTC final and West Indies tour Bedingham ICC World Test Championship 2025 ICC WTC Final 2025 ICC WTC Prize Money 2025 south africa national cricket team South Africa national cricket team vs Australia national cricket team South Africa vs Australia SOUTH AFRICA'S WTC FINAL SQUAD Steve Smith Stubbs TRAVIS HEAD Travis Head Milestone Travis Head Records Usman Khawaja World Test Championship 2025 WTC Final 2025 WTC Prize Money आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम जानसेन ट्रैविस हेड डब्ल्यूटीसी फाइनल और वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम डी ज़ोरज़ी दक्षिण अफ्रीका की WTC फाइनल टीम दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम नाथन लियोन पैट कमिंस बावुमा बेडिंगहैम बॉश ब्यू वेबस्टर महाराज मार्कराम मार्नस लाबुशेन मिशेल स्टार्क मुथुसामी और पैटर्सन मुल्डर मैट कुह्नमैन रबाडा रिकेलटन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025

संबंधित खबरें

Australia vs England 5th Test Day 2 Live Score Update: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा हैं दूसरे दिन का खेल; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

Australia vs England 5th Test Match Day 2 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा दूसरे दिन का खेला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs England, 5th Test Match Day 2 Pitch Report And Weather Update: सिडनी में दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

Australia vs England 5th Test Day 2 Preview: दूसरे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज करेंगे वापसी? जानिए पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

\