Top Indian Players In WC Finals: ऑस्ट्रेलिया के छक्के छुड़ा सकते हैं ये भारतीय खिलाड़ी अहमदाबाद में मचा सकते है गदर
India vs Australia World Cup Final: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भिड़ने के लिए पूरी तरफ तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच ये फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले टीम इंडिया के खिलाड़ी कोहराम मचा सकते हैं.
India vs Australia Final World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) अपने अंतिम चरण पर पहुंच गया हैं. रविवार यानी 19 नवंबर को वर्ल्ड कप का विजेता मिल जाएगा. वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला रविवार को टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इस दिन का इंतजार दुनियाभर के सारे क्रिकेट फैंस कर रहे हैं. टीम इंडिया अब काफी मजबूत नजर आ रही है और तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बेहद करीब है.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक बार फिर उसी जगह पर आ कर खड़ी हो गई हैं, जहां वे 20 साल पहले थीं. लेकिन अब फर्क इतना सा है कि टीम इंडिया की जगह ऑस्ट्रेलिया और ऑस्ट्रेलिया की जगह टीम इंडिया खड़ी है. टीम इंडिया अब काफी मजबूत नजर आ रही है और तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के बेहद करीब है. यह संभव होगा कि नहीं, इस बात का फैसला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. India vs Australia World Cup 2023 Final: फाइनल मुकाबले में विराट कोहली के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस अनोखे रिकॉर्ड को कर सकते हैं अपने नाम
इन खिलाड़ियों होगी सबकी नजर
रोहित शर्मा: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल 5वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने 10 पारियों में 55.00 की औसत और 124 की उम्दा स्ट्राइक रेट के साथ 550 रन बना लिए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा ने 1 शतक और 3 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा ने 44 मुकाबले खेले हैं और 58.30 की औसत और 95.30 की स्ट्राइक रेट से 2,332 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने कंगारू टीम के खिलाफ 8 शतक और 9 अर्धशतक जड़ें हैं. कल के मुकाबले में रोहित शर्मा अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.
विराट कोहली: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस समय शानदार लय में नजर आ रहे हैं. पिछले तीन वर्ल्ड कप में 500 का आंकड़ा छूने में असफल रहे कोहली ने इस वर्ल्ड कप में 700 से ज्यादा रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. विराट कोहली वर्ल्ड कप 2023 में एक एडिशन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं. वह 10 मैचों में 101.57 की औसत से 711 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं. इस वर्ल्ड कप में वह एक विकेट भी ले चुके हैं.
केएल राहुल: नीदरलैंड के खिलाफ केएल राहुल ने 62 गेंद में शतक जड़ा जो विश्व कप के इतिहास में भारत के लिए सबसे तेज शतक भी है. केएल राहुलअब तक इस वर्ल्ड कप में नौ पारियों में 77.20 की औसत और 98.72 की स्ट्राइक रेट से 386 रन बनाए हैं. 5वें नंबर पर आकर राहुल ने इस विश्व कप में कई मौकों पर भारतीय पारी को संभाला है. इस दौरान उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है.
मोहम्मद शमी: मौजूदा वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के पसीनें छुड़ाए हैं. मोहम्मद शमी ने अब तक केवल छह मैचों में 210 रन देकर 23 विकेट लिए हैं. मोहम्मद शमी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सात विकेट सहित तीन बार पांच विकेट लिए हैं.
जसप्रीत बुमराह: मोहम्मद शमी के बाद टीम इंडिया के लिए सबसे अधिक विकेट जसप्रीत बुमराह ने चटकाई हैं. जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप के सभी मैचों में कम रन देते हुए विकेट लिए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह ने सभी 10 मुकाबलों में 3.98 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए 18 विकेट झटके हैं, जिसकी वजह से क्रिकेट प्रेमियों द्वारा बुमराह को कंजूस बॉलर का टैग दिया गया है. वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में बुमराह की किफायती गेंदबाजी अहम रोल अदा कर सकती है.