How To Book WPL 2026 Tickets: इस दिन से शुरू होगी महिला प्रीमियर लीग मैचों की टिकट बुकिंग, जानिए कैसे बुक करें पास और तारीख, समय और प्लेटफॉर्म समेत पूरी गाइड

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के टिकट बुक करने की प्रक्रिया बेहद आसान है. सबसे पहले फैंस को WPL की आधिकारिक वेबसाइट या District ऐप पर जाना होगा. इसके बाद अपने पसंदीदा मैच और वेन्यू का चयन करना होगा. सीट कैटेगरी चुनने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करना होगा, जिसके बाद टिकट की पुष्टि मोबाइल या ईमेल पर मिल जाएगी.

विमेंस प्रीमियर लीग (Photo Credit: X/@wplt20)

How To Book WPL 2026 Ticket: महिला क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का आगाज़ 9 जनवरी से होने जा रहा है और फैंस 26 दिसंबर से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने WPL के चौथे सीज़न के लिए District को आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर नियुक्त किया है. ऐसे में जो दर्शक स्टेडियम में जाकर लाइव मुकाबलों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, उनके लिए यह पूरी गाइड बेहद काम की है. महिला प्रीमियर लीग 2026 दो वेन्यू पर आयोजित की जाएगी. इस सीज़न का पहला मुकाबला 9 जनवरी को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला चरण नवी मुंबई में होगा, जहां कुल 11 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद लीग वडोदरा शिफ्ट होगी, जहां बाकी के 11 मुकाबले, जिनमें प्लेऑफ भी शामिल हैं, आयोजित किए जाएंगे. इस दिन से शुरू हो रहा है महिला प्रीमियर लीग, यहां देखें लाइव प्रसारण, टाइम टेबल और वेन्यू के साथ फुल शेड्यूल

नवी मुंबई में मैच 9 जनवरी से 17 जनवरी तक खेले जाएंगे. शुरुआती मुकाबले के बाद लीग वडोदरा पहुंचेगी, जहां खिताब की जंग और प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे.

 

कब से होगी WPL 2026 टिकट बुकिंग?

महिला प्रीमियर लीग(WPL) 2026 के लिए ऑनलाइन टिकटों की बिक्री 26 दिसंबर से शुरू होगी. टिकट बुकिंग शुक्रवार शाम 6:00 बजे (भारतीय समयानुसार) से ओपन की जाएगी. ऐसे में जो फैंस स्टेडियम में जाकर लाइव मैच देखना चाहते हैं, उन्हें तय समय पर टिकट प्लेटफॉर्म पर लॉगिन करने की सलाह दी जा रही है.

कहां से खरीद सकते हैं महिला प्रीमियर लीग(WPL) 2026 टिकट?

महिला प्रीमियर लीग 2026 के टिकट ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध होंगे. फैंस आधिकारिक WPL वेबसाइट और Zomato द्वारा संचालित District ऐप के ज़रिए टिकट खरीद सकेंगे. इस सीज़न के लिए BCCI ने District को आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर नियुक्त किया है.

कैसे बुक करें WPL 2026 टिकट?

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के टिकट बुक करने की प्रक्रिया बेहद आसान है. सबसे पहले फैंस को WPL की आधिकारिक वेबसाइट या District ऐप पर जाना होगा. इसके बाद अपने पसंदीदा मैच और वेन्यू का चयन करना होगा. सीट कैटेगरी चुनने के बाद ऑनलाइन पेमेंट करना होगा, जिसके बाद टिकट की पुष्टि मोबाइल या ईमेल पर मिल जाएगी.

WPL 2026 के मैच कहां खेले जाएंगे

WPL 2026 का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला नवी मुंबई में आयोजित होगा और सीज़न की शानदार शुरुआत मानी जा रही है. महिला प्रीमियर लीग 2026 में कुल पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स शामिल हैं. सभी टीमें खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेंगी.

WPL 2026 का मेगा ऑक्शन 27 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित हुआ था. इस ऑक्शन में 277 खिलाड़ियों ने 73 स्लॉट्स के लिए भाग लिया. यूपी वॉरियर्ज ने दीप्ति शर्मा को 3.20 करोड़ रुपये में राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए दोबारा अपनी टीम में शामिल किया, जिससे वह ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ियों में शामिल रहीं.

 

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स महिला ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के सामने रखा 167 रनों का टारगेट, शैफाली वर्मा ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\