List of Cricketers Who Retired in 2025: इस साल विराट कोहली, रोहित शर्मा, अमित मिश्रा समेत इन दिग्गजों ने लिया संन्यास, देखिए अपने नामों की गूंज से मैदान को सुना कर गए खिलाड़ियों की लिस्ट

साल क्रिकेट प्रेमियों के लिए अब तक का सबसे भावुक साल साबित हो रहा है. अभी साल के छह महीने भी पूरे नहीं हुए हैं, और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सभी या किसी एक प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी है. इसका एक प्रमुख कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी रहा है. कई ऐसे खिलाड़ी थे जो इस टूर्नामेंट को खेलना चाहते थे क्योंकि अगली वनडे प्रतियोगिता 2027 में होनी है.

ओवल में क्रिस वोक्स (Photo Credits: X/ @ICC)

List of Cricketers Who Retired in 2025: साल क्रिकेट प्रेमियों के लिए अब तक का सबसे भावुक साल साबित हो रहा है. अभी साल के छह महीने भी पूरे नहीं हुए हैं, और कई दिग्गज खिलाड़ियों ने क्रिकेट के सभी या किसी एक प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी है. इसका एक प्रमुख कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी रहा है. कई ऐसे खिलाड़ी थे जो इस टूर्नामेंट को खेलना चाहते थे क्योंकि अगली वनडे टूर्नामेंट 2027 में होनी है. अब जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले लिया, तो उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कह दिया. वहीं, 2025 से नया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र भी शुरू हो चुका है. ऐसे में कई खिलाड़ी अब टीमों को युवा विकल्पों को आज़माने का मौका देना चाहते हैं, जिससे भविष्य की तैयारी बेहतर हो सके. इंग्लैंड ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने क्रिकेट को कहा अलविदा; 36 की उम्र में लिया अंतरराष्ट्रीय संन्यास

इस साल सबसे चौंकाने वाले संन्यास विराट कोहली, रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ के रहे. जहां कोहली और रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया, वहीं स्मिथ ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद वनडे क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। स्मिथ के लिए 2027 विश्व कप अब काफी दूर है और वे अब लाल गेंद क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, खासकर जब एशेज सीरीज़ नज़दीक हो. इसी बीच, रोहित और विराट टेस्ट क्रिकेट में अपनी फॉर्म से जूझ रहे थे और अब वे केवल वनडे क्रिकेट खेलते नज़र आएंगे.

यहाँ देखें 2025 में संन्यास लेने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट

खिलाड़ी का नाम देश संन्यास का प्रारूप
विराट कोहली भारत टेस्ट
रोहित शर्मा भारत टेस्ट
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया वनडे
मुशफिकुर रहीम बांग्लादेश वनडे
महमुदुल्लाह बांग्लादेश सभी प्रारूप
तमीम इकबाल बांग्लादेश सभी प्रारूप
मार्कस स्टोइनिस ऑस्ट्रेलिया वनडे
मार्टिन गुप्टिल न्यूज़ीलैंड सभी प्रारूप
दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका सभी प्रारूप
एंजेलो मैथ्यूज़ श्रीलंका टेस्ट
ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया वनडे
ऋषि धवन भारत वनडे और टी20
वरुण आरोन भारत सभी प्रारूप
रिद्धिमान साहा भारत सभी प्रारूप
शापूर ज़द्रान अफगानिस्तान सभी प्रारूप
हेनरिक क्लासेन दक्षिण अफ्रीका सभी प्रारूप
पीयूष चावला भारत सभी प्रारूप
निकोलस पूरन वेस्टइंडीज सभी प्रारूप
वेदा कृष्णमूर्ति भारत सभी प्रारूप
गौहर सुल्ताना भारत सभी प्रारूप
चेतेश्वर पुजारा भारत सभी प्रारूप
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया टी20
आसिफ अली पाकिस्तान सभी प्रारूप
अमित मिश्रा भारत सभी प्रारूप
क्रिस वोक्स इंग्लैंड सभी प्रारूप

बांग्लादेश क्रिकेट को भी इस साल बड़ा झटका लगा है क्योंकि उनके अनुभवी 'बिग फाइव' खिलाड़ी अब करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. महमुदुल्लाह, मुश्फिकुर रहीम और तमीम इक़बाल जैसे दिग्गजों ने बहु-प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी है. श्रीलंका के लिए भी यह साल विदाई भरा रहा, जहां एंजेलो मैथ्यूज़ ने टेस्ट क्रिकेट और दिमुथ करुणारत्ने ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. अफगानिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शापूर ज़द्रान ने भी जनवरी 2025 में सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी.

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने हाल ही में वनडे प्रारूप से संन्यास ले लिया. उनका मानना है कि उन्हें 2027 वर्ल्ड कप में खेलने का कोई मौका नहीं दिख रहा, इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया. मैक्सवेल के संन्यास के तुरंत बाद, साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया.

Share Now

\