पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Ricky Ponting के घर चोरों ने बोला धावा, चुरा ले गए कार
प्रतिकात्मक तस्वीर (photo credit : IANS)

कैनबरा, 9 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया के समाचारों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) और उनके परिवार को भयानक रूप से चोरों द्वारा निशाना बनाया गया है. पोंटिंग उनकी पत्नी और उनके तीन बच्चे शुक्रवार रात को मेलबर्न (Melbourne) में अपने घर में थे, उसी दौरान चोरों ने उनके घर पर हमला बोलते हुए ड्राइववे में रखी उनकी कार को उड़ा ले गए. हालांकि पुलिस ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद कार को वापिस पा लिया है और चोरों की तलाश जारी है. पुलिस को पोंटिंग की कार केम्बर्वेल एरिया से प्राप्त हुई.

बता दें कि रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया (Australia) के सबसे सफल कप्तान के साथ-साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. बात करें रिकी पोंटिंग के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 168 टेस्ट मैच खेलते हुए 287 पारियों में 51.9 की एवरेज से 13378 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 41 शतक और 62 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 257 रन है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test: सिडनी में मुंह की खाने के बाद रिकी पोंटिंग ने फिर की भविष्यवाणी, इस बार बताया ब्रिस्बेन में किसका पलड़ा है भारी

इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 375 वनडे मैच खेलते हुए 365 पारियों में 42.0 की एवरेज से 13704 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 30 शतक और 82 अर्धशतक दर्ज है. वहीं बात करें उनके T20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 17 T20 मैच खेलते हुए 16 पारियों में 401 रन बनाए हैं.