अबू धाबी, 14 अक्टूबर: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का सफर कई खिलाड़ियों के लिए यादगार साबित हुआ है. सीएसके के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इस साल जहां अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद के 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) ने इस सीजन की सबसे तेज गेंद डालकर दिग्गजों को चौंका दिया. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के 24 वर्षीय खिलाड़ी अवेश खान (Avesh Khan) ने भी अपनी सटीक गेंदबाजी से सबको खुब प्रभावित किया है. आईपीएल 2021 में बेहतरीन गेंदबाजी के साथ-साथ कई तेज गेंदबाजों ने अपनी तेजी से भी लोगों को प्रभावित किया है. ऐसे में बात करें इस सीजन अबतक किन तीन तेज गेंदबाजों ने सर्वाधिक तेज गेंद डाली है तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
उमरान मलिक (Umran Malik):
जम्मू-कश्मीर के 21 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को एसआरएच की टीम ने बीच सीजन में अपने साथ जोड़ा. उन्होंने एसआरएच के लिए तीन मैच खेलते हुए तीन पारियों में दो सफलता प्राप्त की. इस दौरान उन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से सबको खुब प्रभावित किया. मलिक ने केकेआर के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में ही 151 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से गेंद डाली. इसके अलावा उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर सबको हैरान कर दिया. आईपीएल के 14वें सीजन में टॉप 10 तेज गेंदों में चार बार उनका नाम रहा.
लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson):
इस लिस्ट में दूसरा नाम किवी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन का आता है. उन्होंने केकेआर के लिए खेलते हुए करीब 153 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से एक गेंद डाली. मलिक की तरह उन्होंने भी इस सीजन चार बार टॉप 10 तेज गेंदों में गेंद डाली.
बात करें आईपीएल 2021 में उनके प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इस सीजन कोलकाता के लिए सात मैच खेलते हुए सात पारियों में 12.92 की एवरेज से 13 विकेट चटकाए हैं. आईपीएल के 14वें सीजन में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 18 रन खर्च कर तीन विकेट है.
एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje):
इस लिस्ट में तीसरा नाम दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे का आता है. नॉर्टजे को इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए करीब 152 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद करते हुए देखा गया. उन्होंने इस सीजन की सबसे तेज 10 गेंदों में दो बार सबसे तेज गेंद डाली.
बात करें उनके आईपीएल 2021 में प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इस सीजन दिल्ली के लिए आठ मैच खेलते हुए आठ पारियों में 15.58 की एवरेज से 12 सफलता प्राप्त की. आईपीएल 2021 में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 12 रन खर्च कर दो विकेट है.