IPL 2021, Final CSK vs KKR: केकेआर के खिलाफ फाइनल मुकाबले में इस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है 'CSK आर्मी'
चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: PTI)

अबू धाबी, 14 अक्टूबर: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार की घड़ी समाप्त होने के करीब है. जी हां बहुप्रतीक्षित इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (Indian Premier League 2021) का फाइनल मुकाबला शुक्रवार यानी कल दुबई (Dubai) स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले में सीएसके आर्मी की कोशिश रहेगी कि वह यह मुकाबला जीतकर चौथी बार आईपीएल विजेता बनें. ऐसे में बात करें केकेआर के खिलाफ फाइनल मुकाबले में सीएसके की टीम किस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती है तो वो इस प्रकार है-

ऋतुराज गायकवाड और फाफ डु प्लेसिस करेंगे पारी की शुरुआत:

सीएसके की टीम के लिए अबतक ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad) और फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने सधी हुई पारी की शुरुआत दी है. ऐसे में शायद ही फाइनल मुकाबले के लिए ओपनिंग कॉम्बिनेशन में कोई छेड़छाड़ हो. गायकवाड ने इस सीजन चेन्नई के लिए 15 मैच खेलते हुए 15 पारियों में 46.38 की एवरेज से 603 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और चार अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021, Final CSK vs KKR: केकेआर के लिए अच्छी खबर, फाइनल मुकाबले में खेलेगा ये दिग्गज ऑलराउंडर, सीएसके के खिलाफ है बेहतरीन रिकॉर्ड

वहीं बात करें फाफ डु प्लेसिस के बारे में तो उनका बल्ला भी सीजन जमकर चल रहा है. डु प्लेसिस ने आईपीएल 2021 में 15 मैच खेलते हुए 15 पारियों में 42.07 की एवरेज से 547 रन बनाए बनाए हैं. डु प्लेसिस के बल्ले से इस दौरान पांच अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. आईपीएल 2021 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में फिलहाल वह चौथे स्थान पर काबिज हैं.

इस प्रकार हो सकती है मध्यक्रम:

फाइनल मुकाबले में मध्यक्रम की जिम्मेदारी रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, कप्तान एमएस धोनी और रवींद्र जडेजा के कंधो पर रहेगी. उथप्पा और एमएस धोनी का बल्ला पहले क्वालीफायर मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ जमकर चला था. ऐसे में सीएसके के फैन्स को उम्मीद रहेगी कि ये दोनों खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में भी जमकर रन बनाएंगे और टीम की जीत में एक बार फिर अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे. इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों से भी लोगों की उम्मीदें बनी रहेंगी.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: धोनी के अलावा ये 3 खिलाड़ी लगा सकते है KKR की लंका, CSK को एक बार फिर बना सकते है चैंपियन

इस प्रकार हो सकती है गेंदबाजी क्रम:

फाइनल मुकाबले में सीएसके की टीम तीन गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है. इसमें जोश हेजलवुड, दीपक चाहर और शार्दुल शार्दुल का नाम कन्फर्म नजर आ रहा है. इसके अलावा चौथे गेंदबाज के रूप में ड्वेन ब्रावो को टीम में मौका मिल सकता है. वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा के कंधो पर रहेगी.

इस प्रकार हो सकती है प्लेइंग इलेवन:

ऋतुराज गायकवाड, फाफ डु प्लेसिस, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल शार्दुल, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.