
England Women National Cricket Team vs India Women National Cricket Team Mini Battle: इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) का दूसरा मुकाबला 01 जून को ब्रिस्टल (Bristol ) के काउंटी ग्राउंड(County Ground) में भारतीय समयानुसार देर रात 11:00 PM से बजे खेला जाएगा. जहां एक ओर भारत ने पहले मुकाबले में 97 रनों की बड़ी जीत दर्ज की थी, वहीं इंग्लैंड वापसी की ताक में होगी. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में कई मिनी बैटल्स ऐसी होंगी जो मैच के नतीजे को तय कर सकती हैं. इनमें स्मृति मंधाना बनाम सोफी एक्लेस्टोन और नेट साइवर बनाम श्री चरणी की टक्कर सबसे अहम मानी जा रही है. भारतीय महिला बनाम इंग्लैंड महिला दूसरे टी20 में होगी कांटे की टक्कर, यहां जानिए हेड-टू-हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल्स और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स
स्मृति मंधाना बनाम सोफी एक्लेस्टोन
भारतीय कप्तान स्मृति मंधाना शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने पहले T20I में 62 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली थी और इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की जमकर खबर ली थी. लेकिन इंग्लैंड की स्टार बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन उन्हें चुनौती देने के लिए तैयार होंगी. एक्लेस्टोन दुनिया की टॉप T20 गेंदबाज़ों में शुमार हैं और मंधाना की आक्रामक शैली को रोकने के लिए उनके पास अनुभव और विविधता दोनों मौजूद हैं. यह मुकाबला बाएं हाथ की बल्लेबाज़ बनाम बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ का रोमांचक उदाहरण होगा, जहां हर गेंद एक कहानी कहेगी.
नेट साइवर-ब्रंट बनाम श्री चरणी
इंग्लैंड की कप्तान नेट साइवर-ब्रंट टीम की सबसे भरोसेमंद ऑलराउंडर हैं. पहले मैच में उन्होंने संघर्ष किया लेकिन उनकी वापसी की काबिलियत किसी से छुपी नहीं है. दूसरी ओर भारत की युवा गेंदबाज़ श्री चरणी ने अपने चार ओवर में मात्र 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए और इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी. अगर साइवर इस बार क्रीज़ पर जमती हैं तो श्री चरणी को उन्हें रोकने की बड़ी जिम्मेदारी होगी. यह टक्कर अनुभव बनाम युवा जोश की होगी और शायद यही मुकाबले का पासा पलट दे.
अन्य महत्वपूर्ण मुकाबले
- शेफाली वर्मा बनाम लॉरेन बेल: शेफाली की तेज शुरुआतें भारत को लय देती हैं. वहीं, इंग्लैंड की तेज गेंदबाज़ लॉरेन बेल उन्हें जल्दी रोकने की कोशिश करेंगी.
- हरलीन देओल बनाम चार्ली डीन: मिडल ऑर्डर में हरलीन की आक्रामक बल्लेबाज़ी को रोकना डीन के लिए चुनौती होगी.दोनों टीमों के पास युवा खिलाड़ियों और अनुभवी चेहरों का बेहतरीन संतुलन है। भारत की बल्लेबाज़ी में गहराई है, वहीं इंग्लैंड की गेंदबाज़ी में विविधता हैं. फील्डिंग के स्तर पर भी दोनों टीमों ने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था. दूसरा T20I दोनों टीमों के लिए अहम है. भारत इसे जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगा, वहीं इंग्लैंड वापसी की कोशिश करेगा. लेकिन इस मैच में असली रोमांच इन 'मिनी बैटल्स' में छिपा है, जो दर्शकों को शुरुआत से अंत तक बांधे रखेंगी.