मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल मैच में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. इंग्लैंड (England) दौरा विराट कोहली के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा हैं. अब तक विराट कोहली ने भारत को एक भी आईसीसी (ICC) टूनामेंट की ट्रॉफी नहीं दिला पाए हैं. इंग्लैंड दौरे के बाद टीम को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) भी खेलना हैं. ऐसे में विराट को कप्तानी पर ज्यादा ध्यान देने की जरुरत हैं. अनुष्का शर्मा को इस मजेदार चैलेंज में नहीं हरा पाए Virat Kohli, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल (देखें वीडियो)
बता दें कि अगर विराट कोहली ने इंग्लैंड और टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए तो उनसे टेस्ट टीम को कप्तानी वापस ली जा सकती हैं. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो विराट कोहली की जगह कप्तान बन सकते हैं.
ये 3 खिलाड़ी जो विराट कोहली की जगह बन सकते हैं कप्तान
अंजिक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए विराट कोहली से बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट के लौटने के बाद अजिंक्य रहाणे को टीम की कप्तानी सौंपी गई. नए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया की मोर्चे से अगुवाई करते हुए मेलबर्न में शानदार शतक ठोका. इसके बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से टेस्ट सीरीज जीती थी. अजिंक्य रहाणे ने 5 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें से 4 मैचों में भारत को जीत मिली है, जबकि 1 मैच ड्रॉ रहा है.अजिंक्य रहाणे बतौर बल्लेबाज विदेशों में विराट कोहली से बेहतर रिकॉर्ड रखते हैं.
रोहित शर्मा
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. अगर टीम मैनेजमेंट रोहित शर्मा को टेस्ट में कप्तानी का मौका देती है, तो वह हिट साबित हो सकते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है. रोहित शर्मा एक बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं.
रविचंद्रन अश्विन
टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को भी टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है. रविचंद्रन अश्विन के पास अच्छा खासा अनुभव है. उन्होंने इसी साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर के 400 विकेट पूरे किए थे. महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे तेज 400 विकेट लेने वाले स्पिनर अश्विन ही हैं. आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी भी कर चुके हैं.