Test Cricket: इन भारतीय धुरंधरों ने टेस्ट क्रिकेट में लगाए है सबसे ज्यादा छक्के, यहां देखें पूरी लिस्ट
टी20 प्रारूप शुरू होने के बाद बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में भी तेजी से खेलना शुरू किया. अब टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज काफी छक्के लगाने लगे हैं. इस मामले में भारतीय बल्लेबाज भी पीछे नहीं हैं. कई ऐसे भारतीय बल्लेबाज भी रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई छक्के लगाए हैं.
मुंबई: एक बल्लेबाज को टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में बल्लेबाजी करने के लिए लंबा समय मिलता है. टेस्ट क्रिकेट में रन बनाने की कोई जल्दी नहीं होती है और बल्लेबाज आराम से क्रीज पर टिककर खेल सकते हैं. हालांकि कई विस्फोटक बल्लेबाज ऐसे भी हैं जो टेस्ट क्रिकेट में भी तेजी से रन बनाए हैं और खूब चौके-छक्के जड़े हैं. कई बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में भी टी20 जैसा बल्लेबाजी करते हैं. ICC T20 World Cup 2021: इस दिग्गज खिलाड़ी ने काटा Shardul Thakur का पत्ता, नाम जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
टी20 प्रारूप शुरू होने के बाद बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में भी तेजी से खेलना शुरू किया. अब टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज काफी छक्के लगाने लगे हैं. इस मामले में भारतीय बल्लेबाज भी पीछे नहीं हैं. कई ऐसे भारतीय बल्लेबाज भी रहे हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कई छक्के लगाए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज-
वीरेंदर सहवाग
इस लिस्ट में भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग सबसे ऊपर हैं. सहवाग को उनके आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था. किसी भी फॉर्मेट में सहवाग ताबड़तोड़ बैटिंग करते थे. सहवाग ने अपने करियर में पहली बार वो 300 रन बनाने के करीब पहुंचे तो इस कीर्तिमान को भी उन्होंने छक्का लगाकर ही पूरा किया. वीरेंदर सहवाग ने कुल 104 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 91 छक्के जड़े.
एमएस धोनी
भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 90 टेस्ट मैच खेलने के बाद संन्यास ले लिया. इस दौरान कुल 78 छक्के भारतीय टीम के लिए जड़े. इस लिस्ट में एमएस धोनी दूसरे नंबर पर हैं.
सचिन तेंदुलकर
टेस्ट क्रिकेट में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम लगभग सभी रिकॉर्ड हैं और उन्होंने लगभग 16 हजार रन इस फॉर्मेट में बनाए. वहीं, तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक भी जड़े है. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले और इस दौरान 329 पारियों में कुल 69 छक्के लगाए और इस लिस्ट में सचिन तीसरे नंबर पर हैं.