नई दिल्ली, 8 जनवरी: टेस्ट क्रिकेट में रन बनाना किसी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं होता है, लेकिन दुनियां में कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से रनों का अंबार खड़ा किया है. देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में पूर्व महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दस हजार से अधिक रन बनाए हैं. इसके अलावा देश में ऐसे भी कई क्रिकेटर आए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी है. जी हां भारत के कई क्रिकेटरों ने टेस्ट क्रिकेट में भी फटाफट क्रिकेट की झलक दिखाई है. ऐसे में बात करें देश के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज शतक लगाए हैं, तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
कपिल देव (Kapil Dev):
देश को पहला वर्ड कप जिताने वाले पूर्व महान ऑलराउंडर खिलाड़ी कपिल देव के नाम देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने साल 1986 में श्रीलंका के खिलाफ कानपुर में शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 74 गेंदों में शतक जड़ दिया था. इस टेस्ट मैच में उन्होंने कुल 165 गेंदों का सामना करते हुए 19 चौके और एक छक्का की मदद से 163 रन की पारी खेली थी.
मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin):
देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में 74 गेंदों का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया. अजहरुद्दीन ने इस टेस्ट मुकाबले में 77 गेंदों का सामना करते हए 18 चौके एवं एक छक्का की मदद से कुल 109 रन की शतकीय पारी खली.
वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag):
वीरेंद्र सहवाग के नाम देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. सहवाग ने साल 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 78 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. सहवाग ने अपनी इस पारी में कुल 190 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके और 2 छक्के की मदद से 180 रन की पारी खेली.
शिखर धवन (Shikhar Dhawan):
इस लिस्ट में चौथा नाम भारत के मौजूदा स्टार बल्लेबाज शिखर धवन का आता है. धवन ने साल 2013 में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 गेंदों में शतक जड़ दिया था. धवन इस टेस्ट मैच में कुल 174 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 2 छक्के की मदद से 187 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
हार्दिक पांड्या/ कपिल देव (Hardik Pandya/Kapil Dev):
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर देश के दो ऑलराउंडर खिलाड़ियों का नाम एक साथ आता है. हार्दिक पांड्या और कपिल देव ने देश के लिए क्रमशः 86-86 गेंदों में शतक लगाया है. पांड्या ने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 96 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और सात छक्के की मदद से कुल 108 रन रन की शतकीय पारी खेली.
बात करें हार्दिक पांड्या के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 18 पारियों में 31.3 की एवरेज से 532 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और चार अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 108 रन है.