Team India's First Practice Session: रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने न्यूयॉर्क में किया पहला अभ्यास सत्र, देखें वीडियो

कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, उप-कप्तान हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत सहित अन्य खिलाड़ियों ने न्यूयॉर्क में प्रशिक्षण सत्र के दौरान खूफ मेहनत की.

Rohit Sharma, Hardik Pandya, Ravindra Jadeja (Photo: BCCI)

भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में अपने अभियान से पहले यूएसए में अपना पहला प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया. कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, उप-कप्तान हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत सहित अन्य खिलाड़ियों ने न्यूयॉर्क में प्रशिक्षण सत्र के दौरान खूफ मेहनत की. हालांकि, विराट कोहली अभी तक राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं हुए हैं. यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 से पहले भारत के प्रशिक्षण सत्र की तस्वीरें की साझा, देखें पोस्ट

इस बीच बीसीसीआई ने एक वीडियो भी साझा किया है. जिसमें भारतीय टीम के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने कहा, "हम परसों ही यहां आए थे और हमने अपनी दिनचर्या को आसान बना लिया. हमारा उद्देश्य बस टाइम ज़ोन के हिसाब से ढलना था. आज हम अपना पहला ग्राउंड सेशन कर रहे हैं."

देखें वीडियो:

इसके अलावा बुमराह ने कहा, "हमने अभी तक क्रिकेट नहीं खेला है. हम यहां टीम गतिविधि के लिए आए हैं. उम्मीद है कि यह अच्छा होगा. मौसम वाकई अच्छा है, इसलिए इसका बेसब्री से इंतजार है." वहीं टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "यहां न्यूयॉर्क में होना रोमांचक है. यहां का माहौल अच्छा है, सूरज चमक रहा है."

आल राउंडर रवींद्र जडेजा ने कहा, "हम पहली बार न्यूयॉर्क में खेलने जा रहे हैं और यह बहुत मजेदार होने वाला है."

बता दें की भारतीय टीम का पहला बैच 25 मई को न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुआ था, जबकि दूसरा जत्था रविवार 26 मई को केकेआर और एसआरएच के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल के बाद रवाना हुआ था. जबकि स्टार खिलाड़ी विराट कोहली जल्द ही जुड़ जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप की शुरुवात 2 जून से होगी. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुवात 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से करेगी. जबकि भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला 9 जून को यूएसए के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

Share Now

\