Team India: टीम इंडिया ने टेस्ट, वनडे और टी20 में मचाया कोहराम, सबसे बड़े तारगेट को आसानी से किया हासिल, यहां देखें तीनों फॉरमेट की शानदार जीत
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

Indian Cricket Team: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला शुक्रवार यानी 1 दिसंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में मिली करारी हार को भुलाकर टीम इंडिया एक बार फिर से मैदान पर उतरी हैं. हालांकि वर्ल्ड कप खेलने वाली टीम के लगभग सभी खिलाड़ी को टी20 सीरीज में जगह नहीं दी गई थी. T20 World Cup 2024: अफ्रीकी देश Uganda ने किया कमाल, आगमी ICC टी20 विश्व कप के लिए किया क्वालीफाई

सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने यहां शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया के इतिहास रचने में अहम भूमिका निभाई. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया ने सबसे बड़े स्कोर को हासिल करने का अपना रिकॉर्ड तोड़ डाला. ऐसे में टेस्ट और वनडे के रिकॉर्ड को भी जान लेते हैं.

तीनों ही फोरमैट में सबसे बड़ी जीत

बता दें कि टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तारगेट का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2019 में हैदराबाद में आई थी. तब 208 रन बनाकर टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइजैक में 209 रन का पीछा कर जीत हासिल करने के साथ ही अपने सबसे बड़ी जीत के रिकॉर्ड को बेहतर किया.

वहीं, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया ने 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 403 रन के लक्ष्य को हासिल करते हुए जीत दर्ज की थी. वहीं वनडे की बात करें तो साल 2013 में जयपुर के मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 360 रन के विशाल स्कोर को हासिल करते हुए बड़ी जीत दर्ज की थी.