Team India Stats In West Indies: वेस्टइंडीज के इन मैदानों पर कुछ ऐसा है टीम इंडिया रिकॉर्ड, सुपर 8 में टीम इंडिया को इन्हीं स्टेडियम में खेलने हैं मुकाबले

टीम इंडिया और कनाडा का मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया है. फ्लोरिडा में हो रही लगातार बारिश की वजह से आउटफील्ड खेलने लायक नहीं थी. इस वजह से करीब डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद अंयार्स ने मैच को रद्द करने का फैसला किया. टीम इंडिया सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. अब टीम इंडिया को सुपर 8 में तीन मैच खेलने हैं जो सभी वेस्टइंडीज में होंगे.

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

T20 World Cup 2024: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का चौथा और आखिरी ग्रुप स्टेज मैच कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Canada National Cricket Team) के खिलाफ खेला जाना था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा (Florida) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill) में होना था. लेकिन बारिश की वजह से ये मैच रद्द कर दिया गया. करीब डेढ़ घंटे तक मैच कराने का इंतजार किया गया, लेकिन फिर बिना टॉस के ही मैच रद्द करार दिया गया. दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट्स से संतोष करना पड़ा.

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया पहले ही सुपर-8 राउंड में अपनी जगह बना चुकी थी. लीग स्टेज में टीम इंडिया ने 4 मैचों में 7 प्वॉइंट्स हासिल कर ग्रुप-ए में टॉप पर बनी हुई हैं. वहीं, दूसरे पायदान पर अमेरिका की टीम मौजूद हैं. T20 World Cup 2024: ऋषभ पंत ने टी20 विश्व कप के दौरान अमेरिका में मैच देखने आए प्रशंसकों का जताया आभार , देखें पोस्ट

अब सुपर 8 में टीम इंडिया की भिडंत जहां अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीम से तय हो चुकी है तो वहीं तीसरी टीम बांग्लादेश या नीदरलैंड में से कोई एक होगी. ऐसे में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के जिन तीन मैदानों पर अपने मुकाबले खेलने हैं वहां पर टीम इंडिया का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रिकॉर्ड कैसा रहा है. इसपर भी सभी की निगाहें हैं.

केनिंग्सटन ओवल का रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया को सुपर 8 में अपना पहला मुकाबला 20 जून को बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. इस स्टेडियम में टीम इंडिया ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. ये दोनों ही मुकाबले टीम इंडिया ने साल 2010 में खेले थे.

एक में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे मैच में टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 14 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थीं. इसके बाद टीम इंडिया को सुपर 8 में अपना दूसरा मैच 22 जून को एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेलना है. इस मैदान पर टीम इंडिया पहली बार टी20 इंटरनेशनल में कोई मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगी.

सेंट लूसिया मैदान का रिकॉर्ड

टीम इंडिया को सुपर 8 में अपना तीसरा मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लूसिया के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलना हैं. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 2 मैच में जीत मिली है जबकि एक में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. ये तीनों ही मुकाबले टीम इंडिया ने साल 2010 में खेले थे. टीम इंडिया ने एक में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया था जबकि दूसरे में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 14 रनों से मात दी थीं, इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 26 जून को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को गुयाना में खेला जाएगा. वहीं, वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में आयोजित होगा.

Share Now

\