Team India Semi Final Match: कब, कहां और किसके साथ हो सकता है टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला, यहां जानें पूरी जानकारी
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) के सेमीफाइनल में अपनी जगह और पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजिशन दोनों को पक्की कर ली है. ऐसे में अब टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबला खेलना तो तय है, लेकिन वो मैच कब, कहां और किस टीम के साथ होगा, इस सवाल का जवाब सभी फैन्स के मन में चल रहा हैं. ODI World Cup 2023 Semi-Final: कब और कहां टीम इंडिया खेलेगी अपना सेमीफाइनल मुकाबला, यहां जानें कैसे उठा सकेंगे लाइव मुकाबले का लुफ्त

टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है. टीम इंडिया ने अभी तक के 8 मैचों में से आठों में जीत हासिल की है और 16 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं. इन पॉइंट्स की मदद से टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है, और टॉप पर ही रहेगी, क्योंकि कोई भी दूसरी टीम इस वर्ल्ड कप में 16 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी. ऐसे में इतना तो पता चल गया है कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच कब और कहा होगा.

दरअसल, लीग स्टेज में पहले नंबर वन पर रहने वाली टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को दोपहर 2 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इसका मतलब है कि टीम इंडिया अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जाएगी, जहां टीम इंडिया ने 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला जीता था.

किस टीम के साथ होगा टीम इंडिया का सेमीफाइनल मुकाबला

लीग स्टेज में नंबर वन पर रहने वाली टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच नंबर-4 की टीम के साथ खेला जाएगा. ऐसे में चौथे पोजीशन के लिए तीन मुख्य दावेदार हैं. पहली दावेदार न्यूज़ीलैंड की टीम है. न्यूज़ीलैंड की टीम के पास फिलहाल 8 अंक है, और अगर उनकी टीम आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को हरा देती है, तो इस बात की प्रबल संभावना है कि मुंबई में टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा सकता है.

इसके अलावा लीग स्टेज में नंबर-4 पर रहने की दूसरी प्रबल दावेदार टीम पाकिस्तान है. पाकिस्तान टीम के पास भी 8 अंक हैं, लेकिन पाकिस्तान की टीम का नेट रन रेट न्यूज़ीलैंड से कम है, इसलिए उनके पास न्यूज़ीलैंड के मुकाबले कम चांस है. हालांकि, अगर पाकिस्तान अपने आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड को हरा देती है तो मुंबई में टीम इंडिया और पाकिस्तान का एक शानदार सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा सकता है.

लीग स्टेज में नंबर-4 पर समाप्त करने वाली तीसरी प्रबल दावेदार टीम अफगानिस्तान है. अफगानिस्तान की टीम के पास भी 8 ही अंक है, लेकिन नेट रन रेट के मामले में अफगानिस्तान की टीम ऊपरी दोनों टीमों से पीछे है, इसलिए अफगानिस्तान की संभावना इन तीनों में सबसे कम है.

अगर अफगानिस्तान की टीम अपने आखिरी लीग मैच में साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो मुंबई में टीम इंडिया और अफगानिस्तान का भी सेमीफाइनल मैच हो सकता है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया के खिलाफ इस वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए न्यूज़ीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में से कौनसी टीम मुंबई का टिकट कटवाती है.