मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने मौजूदा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) के सेमीफाइनल में अपनी जगह और पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजिशन दोनों को पक्की कर ली है. ऐसे में अब टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबला खेलना तो तय है. टीम इंडिया ने मौजूदा वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है. टीम इंडिया ने अभी तक के 8 मैचों में से आठों में जीत हासिल की है और 16 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं. इन पॉइंट्स की मदद से टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है, और टॉप पर ही रहेगी, क्योंकि कोई भी दूसरी टीम इस वर्ल्ड कप में 16 अंकों तक नहीं पहुंच पाएगी. ऐसे में इतना तो पता चल गया है कि टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच कब और कहा होगा.
टीम इंडिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. अब चौथी टीम कौनसी होगी, इस पर मुहर नहीं लगी है. टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ICC World Cup 2023 Semi Final Scenario: सेमीफाइनल के चौथे स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लगी रेस, जानें किस टीम का पड़ला भारी
टीम इंडिया कब और कहां खेलेगी सेमीफाइनल मैच
टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. लिहाजा टीम इंडिया पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. यह रोमांचक मुकाबला 15 नवंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक 8 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 नवंबर को खेला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले का आयोजन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा.
टीम इंडिया किस टीम से सेमीफाइनल में होगा मुकाबला
टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में नंबर 4 पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी. अगर मौजूदा पॉइंट्स टेबल को देखें तो टीम इंडिया टॉप पर है. साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर है. साउथ अफ्रीका ने 8 मैच खेले हैं और 6 में जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका के पास 12 पॉइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे नंबर पर है और उसके पास भी 12 पॉइंट्स हैं. चौथी टीम कौनसी होगी, अभी इसका फैसला नहीं हुआ है.
कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्ट
पहले सेमीफाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है. फैंस वर्ल्ड के मुकाबलों का मजा स्टार स्पोर्ट्स के तमाम चैनल जैसे - स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स मराठी समेत कई अन्य भाषाओं के स्टार स्पोर्ट्स पर पर उठा सकेंगे. फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे. इसके लिए फैंस को इस बार डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन खरीदने की भी कोई आवश्यकता नहीं है. सिर्फ अपने मोबाइल फोन में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप डाउनलोड करना है, और स्पोर्ट्स सेक्शन में जाना है.