ICC World Cup 2023 Semi Final Scenario: सेमीफाइनल के चौथे स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लगी रेस, जानें किस टीम का पड़ला भारी
आईसीसी पुरुष वर्ल्ड कप 2023 (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में राउंड रॉबिन स्टेज जैसे-जैसे समाप्त होने की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे सेमीफाइनल की टीमें भी तय होती जा रही हैं. अब तक मौजूदा वर्ल्ड कप में 39 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सेमीफाइनल की तीन टीमें तय हो गई हैं. अब अंतिम-4 के आखिरी स्पॉट के लिए चार टीमों के बीच रेस लगी है. इन चार टीमों में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स शामिल हैं.

टीम इंडिया के साथ-साथ साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. अब चौथी टीम कौनसी होगी, इस पर मुहर नहीं लगी है. टीम इंडिया का सेमीफाइनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ICC ODI Rankings: बाबर आजम को पछाड़कर शुभमन गिल बने नंबर 1 वनडे बल्लेबाज, ऐसा करने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी

न्यूजीलैंड: मौजूदा वर्ल्ड कप की पॉइंट्स टेबल में फिलहाल चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड मौजूद है. वैसे, न्यूजीलैंड के कुल पॉइंट (8) पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बराबर ही हैं लेकिन नेट रन रेट (0.398) में आगे होने की वजह से न्यूजीलैंड इस रेस में सबसे आगे है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड का ही दावा सबसे ज्यादा मजबूत है.

अगर न्यूजीलैंड अपने आखिरी मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करती है तो उसका सेमीफाइनल टिकट हर हाल में तय हो जाएगा. वहीं, मामूली अंतर से जीत पर भी न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. हालांकि इसके लिए जरूरी होगी कि पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज न करे.

अगर न्यूजीलैंड अपना आखिरी मैच हार जाती है तो उस स्थिति में न्यूजीलैंड की टीम पर खतरे की घंटी बज सकती हैं. तब न्यूजीलैंड को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के भी अपने-अपने आखिरी मैच में हारने की दुआ करनी पड़ेगी.

पाकिस्तान: पाकिस्तान की टीम 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के बाद 8 अंक और 0.036 नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर है. जीत के आंकड़ों में तो पाकिस्तान न्यूजीलैंड के बराबर है लेकिन रन रेट में पीछे है. पाकिस्तान को अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. इंग्लैंड का हालिया प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान की जीत मुश्किल नजर नहीं आ रही है.

अगर पाकिस्तान की टीम ग्लैंड के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करती है तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल टिकट पक्का हो जाएगा. अगर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ मामूली अंतर से जीत हासिल करती है तो इस स्थिति में उसे दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला हार जाए. अगर पाकिस्तान की टीम आखिरी मुकाबला गवां देती है तो इस स्थिति में पाकिस्तान को यह दुआ करनी होगी की न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ बड़े मार्जिन से हारे और अफगानिस्तान भी अपना आखिरी मैच गंवा दे.

अफगानिस्तान: अफगानिस्तान भी 8 मैचों में 4 जीत के बाद 8 पॉइंट लिए हुए है. हालांकि अफगानिस्तान का नेट रन रेट (-0.338) बेहद कम है. उसे अपना आखिरी मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. मजबूत प्रोटियाज टीम के खिलाफ अफगान टीम की जीत आसान नहीं रहने वाली है.

अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत की दरकार होगी. इसके साथ अफगानिस्तान की टीम को यह भी दुआ करनी होगी कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड अपने-अपने आखिरी मुकाबले हार जाए. अगर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम अपने-अपने आखिरी मुकाबले जीत जाती है तो अफगानिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका को बहुत बड़े अंतर से हराना होगा.

नीदरलैंड्स: नीदरलैंड्स टीम मौजूदा वर्ल्ड कप में सात मैचों में दो जीत के साथ अब तक अंतिम-4 की रेस में मौजूद है. हालांकि नीदरलैंड्स का क्वालिफाई करना बहुत मुश्किल है. नीदरलैंड्स को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने आखिरी दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. इसके साथ ही नीदरलैंड्स की टीम को दुआ करनी होगी कि पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान अपने-अपने आखिरी मैच हार जाए.