Team India Return Updates: संकट में फसी टीम इंडिया! बारबाडोस में कागज की प्लेट में खाना पड़ा खान, जानें कब लौटेंगे भारत

बीसीसीआई ने भारतीय टीम के बारे में हाल ही में एक अपडेट दिया है जो वर्तमान में द्वीप पर तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसी हुई है. दरअसल, बारबाडोस में भयंकर तूफ़ान के कारण हवाईअड्डा अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है.

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

Team India Return Updates: बीसीसीआई ने भारतीय टीम के बारे में हाल ही में एक अपडेट दिया है जो वर्तमान में द्वीप पर तूफान बेरिल के कारण बारबाडोस में फंसी हुई है. दरअसल, बारबाडोस में भयंकर तूफ़ान के कारण हवाईअड्डा अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. जबकि पुरे शहर में शाम 6 बजे से कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. इसके अलावा सभी उड़ानें भी रद्द कर दी गई. न केवल हवाई अड्डा, बल्कि बारबाडोस में सभी होटल, रेस्तरां और दुकानें भी बंद कर दी गई हैं. हवाई अड्डे के फिर से शुरू होने तक टीम बारबाडोस में फंसी रहेगी. यह भी माना जाता है कि देश में आपातकाल के कारण भारतीय टीम का होटल वर्तमान में सीमित कर्मचारियों के साथ चल रहा है. यह भी पढ़ें: Curfew In Barbados: बारबाडोस में फसी टीम इंडिया, भयंकर तूफान के कारण पुरे शहर में लगा कर्फ्यू, सभी उड़ानें हुई रद्द- Video

इस बीच हाल ही में बीसीसीआई ने वादा किया है कि तूफान के शांत होने के बाद वे टीम इंडिया, सहयोगी स्टाफ और मीडिया टीम को बारबाडोस से बाहर निकालने के लिए हर संभव मदद करेंगे.प्रसिद्ध पत्रकार बोरिया मजूमदार की रिपोर्ट के अनुसार, होटल में सीमित स्टाफ होने के कारण भारतीय टीम ने कतार में खड़े होकर कागज की प्लेटों पर खाना खाया.

बारबाडोस में कागज की प्लेट में खाना पड़ा खान

फिलहाल रिपोर्ट्स के अनुसार, क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) द्वारा टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए चार्टर फ्लाइट की व्यवस्था करने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम बारबाडोस से रवाना हो गई है. यह दक्षिण अफ्रीकी टीम के लिए बड़ी राहत की बात है, लेकिन भारतीय टीम अभी तक द्वीप राष्ट्र से रवाना नहीं हुई है.

बता दें की भारतीय टीम को 1 जुलाई को रवाना होना था, लेकिन तूफान के कारण बारबाडोस हाई अलर्ट पर है. हवाई अड्डा सोमवार (BST) को दोपहर तक बंद रहेगा और यह तभी खुलेगा जब तूफान थम जाएगा. यानी की तूफान थमने के बाद ही टीम भारत वापस लौटेगी.

बता दें की रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दूसरी बार आईसीसी टी20 विश्व कप का खिताब जीता. इसे पहले भारत ने महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब 2007 में जीता था. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने फाइनल में 7 रन से साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को हराया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 7 विकेट के नुकशान पर 176 रन बनाए. जवाब में 8 विकेट पर 169 रन सकी.

Share Now

\