Team India In ICC Tournament: पिछले 6 सालों में फाइनल कुछ ऐसा रहा हैं भारत का रिकॉर्ड, आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया की हार का सिलसिला जारी
आखिरी बार टीम इंडिया साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी लेकिन इसके बाद एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. हालांकि, टीम इंडिया कई बार फाइनल में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही, लेकिन ट्रॉफी पर अपना कब्जा नहीं जमा पाई.
मुंबई: आईसीसी टूर्नामेंट्स (ICC Tournament) के नॉकआउट (Knockout) मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) लगातार फेल होती नजर आई हैं. पिछले दिनों भारतीय सरजमीं पर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) का आयोजन किया गया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने लगातार 10 मुकाबलों में जीत दर्ज की, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. WTC Points Table 2023-25: राजकोट टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया को होगा बड़ा फायदा, इस नंबर पर पहुंच जाएगा भारत; जानें पूरा समीकरण
वहीं, अब आईसीसी अंडर19 क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC U19 World Cup) के फाइनल में टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ा है. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 79 रनों से हरा दिया. सीनियर टीम की बात करें तो आखिरी बार लगभग 10 साल पहले आईसीसी ट्रॉफी (ICC Trophy) जीती थी, लेकिन इसके बाद से लगातार नॉकआउट मैचों में हार रही है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के बाद से तरस रही है टीम इंडिया
बता दें कि आखिरी बार टीम इंडिया साल 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था, लेकिन इसके बाद आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. हालांकि, टीम इंडिया कई बार फाइनल में अपनी जगह बनाई हैं, लेकिन ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही. आंकड़ें इस बात के गवाह हैं कि टीम इंडिया आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में पहुंची, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ हार गई.
इसके बाद टीम इंडिया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2015 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार गई. इसके बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2016 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हार गई. अभी भी टीम इंडिया की हार का सिलसिला यहीं नहीं रूका हैं.
आखिर कब लगेगा ब्रेक
विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों हार गई. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को हराया. इसके बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने भी टीम इंडिया को रौंदा.
वहीं, अब पिछले दिनों रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई. इस तरह टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में लगातार हारते आ रही है. आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉकआउट मैचों में टीम इंडिया के हारने का सिलसिला करीबन 10 सालों से चलता आ रहा है.