T20 World Cup 2024 Semi Final Rule: आईसीसी के इस नियम के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती हैं टीम इंडिया, टूट सकता है वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना
भारत (Photo Credit: Twitter)

Team India Semi Final Rule: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के बीच शनिवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का 47वां मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ (Antigua) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium) में खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये सुपर-8 का सातवां मुकाबला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हरा दिया हैं. इसके साथ ही सुपर-8 का अपना दूसरा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं.

टीम इंडिया सुपर-8 का अपना दूसरा मैच जीत चुकी है. 24 जून को टीम इंडिया अपना तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया का सेमीफाइनल में जाना तय हो जाएगा. वहीं प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया चाहे जितने नंबर पर रहे, आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया है कि टीम इंडिया 27 जून को भारतीय समय के अनुसार, गुयाना में अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. Jasprit Bumrah In T20 World Cup 2024: मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों के लिए 'काल' बने हैं जसप्रीत बुमराह, यहां देखें हैरान कर देने वाले आंकड़े

बता दें कि सुपर-8 में पहुंचने वाली सभी आठ टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. दोनों गुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगी. ग्रुप-1 की टॉपर टीम दूसरे ग्रुप की दूसरे नंबर की टीम से टकराएगी. वहीं दूसरे ग्रुप की टॉपर टीम पहले ग्रुप में दूसरे नंबर पर आने वाली टीम के खिलाफ खेलेगी. हालांकि, आईसीसी ने यह तय कर दिया है कि टीम इंडिया दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी.

दूसरे सेमीफाइनल के लिए नहीं है रिजर्व डे

बता दें कि मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार 27 जून को सुबह 6 बजे से खेला जाएगा. यानी वेस्टइंडीज में मैच 26 जून की रात को होगा. पहले सेमीफाइनल मुकाबले के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे रखा है. वहीं भारत वाले मैच (अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल में जाती है तो) के लिए आईसीसी ने रिजर्व डे नहीं रखा है.

अगर दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बारिश होती है तो फिर मैच कराने के लिए करीब 4 घंटे का इंतजार किया जाएगा. अगर फिर भी मैच नहीं हो सका तो फिर सुपर-8 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा.

टीम इंडिया के लिए सभी मैच जीतना अहम

आईसीसी के नियम के मुताबिक, अगर टीम इंडिया 24 जून को सुपर-8 के मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार जाती है और फिर सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो फिर टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रहने की वजह से हार जाएगी. वहीं अगर सुपर-8 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो फिर सेमीफाइनल रद्द होने की स्थिति में भारतीय टीम फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी. गुयाना में 27 जून को भारी बारिश की संभावना है.