ICC T20 World Cup 2024: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Bangladesh National Cricket Team) के बीच शनिवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का 47वां मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एंटीगुआ (Antigua) के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम (Sir Vivian Richards Stadium) में खेला गया. दोनों टीमों के बीच ये सुपर-8 का सातवां मुकाबला था. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हरा दिया हैं. इसके साथ ही सुपर-8 का अपना दूसरा मुकाबला जीतकर टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं.
टीम इंडिया ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने लीग स्टेज में तीन मैच जीतकर सुपर-8 में जगह बनाई. सुपर-8 में भी टीम इंडिया ने अपने दोनों मुकाबले जीत लिए. अब कल यानी 24 जून को टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. ICC T20 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज के हैट्रिक लेने से एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएगी टीम इंडिया! 17 साल बाद फिर बना ऐसा संयोग
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया शानदार फॉर्म में है. भारत ने लगातार अपने सभी मैचों में जीत हासिल की है. भारत ने अपने दूसरे सुपर-8 राउंड मैच में बांग्लादेश को करारी शिकस्त दिया. इस दौरान टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम योगदान रहा है.
जसप्रीत बुमराह के आंकड़ों पर एक नजर
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जसप्रीत बुमराह के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं. जसप्रीत बुमराह ने इस टूर्नामेंट में अबतक 19 ओवर गेंदबाजी की है और 10 विकेट चटकाए हैं. खास बात यह है कि 19 ओवर में विरोधी टीम के बल्लेबाज महज 3 चौके और 1 छक्का ही लगा सके हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह बल्ल्बाजों के लिए काल बन कर सामने आए हैं. जब भी टीम इंडिया को विकेट चाहिए होता है या रनों की गति रोकनी होती है तो कप्तान रोहित शर्मा जसप्रीत बुमराह को गेंद थमा देते है और जसप्रीत बुमराह इस काम बखूबी निभाते हैं. इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए बड़ा फैक्टर साबित होने वाले हैं.
टीम इंडिया ने इस टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल की ओर अपना एक कदम बढ़ाया था. अब टीम इंडिया सुपर-8 में अपना तीसरा मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में फिलहाल चार पॉइंट्स के साथ टीम इंडिया टॉप पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है.
बता दें कि सुपर-8 में सभी आठ टीमों के दो ग्रुप में बांटा गया है. टीम इंडिया के ग्रुप में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया हैं. वहीं दूसरे ग्रुप में यूएसए, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड हैं. दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी और फिर 29 जून को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 26 जून को त्रिनिदाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को गुयाना में खेला जाएगा. वहीं, वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में आयोजित होगा.