ICC T20 World Cup 2024: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) अभी तक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल है. भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) ने इस वर्ल्ड कप के लीग मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया हैं. अब टीम इंडिया (Team India) सुपर 8 मुकाबलों के लिए मैदान पर उतरेगी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया का पहला मैच अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Afghanistan National Cricket Team) से है. यह मैच 20 जून को खेला जाएगा. Virat Kohli Signed An Autograph To A Little Fan: विराट कोहली ने भारतीय जर्सी पर ऑटोग्राफ देकर युवा फैन को किया खुश, वीडियो हुआ वायरल
ग्रुप स्टेज के 4 मुकाबलों में टीम इंडिया ने तीन मैच आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ जीते जबकि आउट फिल्ड खराब होने की वजह से कनाडा के खिलाफ मैच रद्द करना पड़ा और दोनों टीमों को से 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा. कुल 7 अंक के साथ टेबल टॉपर रहते हुए टीम इंडिया सुपर 8 में पहुँची है. सुपर 8 में टीम इंडिया का मुकाबला अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया से है.
टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज में सुपर-8 का मुकाबला खेलेगी, जिसकी शुरुआत 20 जून से अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से होगा. इस बीच टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया के खिलाफ अभी तक कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगाया है.
बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया के खिलाफ अबतक सबसे बड़ी पारी वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने बनाए है. साल 2010 में क्रिस गेल ने 98 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद से वर्ल्ड का कोई भी बल्लेबाज टीम इंडिया के खिलाफ 90 रन का आंकड़ा भी छू नहीं पाया है. इसके बाद साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के खिलाफ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के बल्लेबाज घातक बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने बनाया था. उस मैच में एलेक्स हेल्स ने नाबाद 86 रन बनाए थे.
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने बल्लेबाज खामोश नजर आए हैं, लेकिन सुपर-8 में कई बड़ी टीमों के साथ टीम इंडिया खेलने उतरेगी. क्या इस बार भी टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को बरकरार रख पाएगी, इसका जवाब तो होने वाले मुकाबलों में ही पता चलेगा.
टीम इंडिया के लिए शतक लगाने वाले सुरेश रैना इकलौते बल्लेबाज
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए शतक लगाने वाले सुरेश रैना इकलौते बल्लेबाज हैं. साल 2010 के टी20 वर्ल्ड कप में सुरेश रैना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था. उस साल में दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया था. सुरेश रैना के अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज माहेला जयवर्धने ने भी शतक लगाया था. उस मैच में सुरेश रैना ने 60 गेंदों पर 9 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 101 रन बनाए थे. इस मैच को टीम इंडिया ने 14 रनों से जीता था. अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास सुरेश रैना के इस खास क्लब में शामिल होने का सुनहरा मौका है.