T20 International Cricket: इन गेंदबाजों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, इस लिस्ट में दूसरे पर ये भारतीय गेंदबाज

न्यूजीलैंड टीम के स्टार गेंदबाज ईश सोढ़ी को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं. ईश सोढ़ी को 2,035 गेंदों पर 129 छक्के लगे हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल को 1,674 गेंद पर 119 छक्के लगे हैं.

Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal (Photo Credit: Twitter/@CricCrazyJohns)

मुंबई: क्रिकेट (Cricket) में बढ़िया गेंदबाजी करने पर ही आप मैच जीत सकते हैं. गेंदबाज जितनी जल्दी विरोधी टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजेंगे उतने ही आसानी से मैच भी जीत जाएंगे. कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं, जो सर्वश्रेष्ठ में शामिल हैं, लेकिन बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन बनाए हैं. अगर टी20 क्रिकेट (T20 Cricket) की बात करें तो यह एक ऐसा फॉरमेट है, जिसमें बल्लेबाज खुलकर खेलना पसंद करते हैं. वहीं, गेंदबाज ज्यादा रन खर्च करने से बचते हैं.

न्यूजीलैंड टीम के स्टार गेंदबाज ईश सोढ़ी को टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं. ईश सोढ़ी को 2,035 गेंदों पर 129 छक्के लगे हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज युजवेंद्र चहल को 1,674 गेंद पर 119 छक्के लगे हैं. Bangladesh ODI Captaincy: तमीम इकबाल की अनुपस्तिथि में शाकिब अल हसन को दी जा सकती है बांग्लादेश की वनडे की कमान, ऑलराउंडर की उपलब्धता के अनुसार बीसीबी लेगी फैसला

इंग्लैंड टीम के धुरंधर गेंदबाज आदिल रशीद को 1,988 गेंद पर 119 छक्के लगे हैं. इसके अलावा तीसरे पायदान पर न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज टिम साउदी को 2,335 गेंद पर 117 छक्के लगे हैं. चौथे नंबर पर बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को 2,535 गेंद पर 108 छक्के लगे हैं.

टी20 इंटरनेशनल में युजवेंद्र चहल ने चटकाए हैं 93 विकेट

बता दें कि ईश सोढ़ी ने 98 टी20 इंटरनेशनल की 95 पारियों में 22.88 की औसत और 7.96 की इकॉनमी से 118 विकेट लिए हैं. टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 76 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 24.40 की औसत और 8.13 की इकॉनमी से 93 विकेट झटके हैं.

वहीं, इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद ने 95 टी20 मुकाबलों में 25.83 की औसत और 7.40 की इकॉनमी से 95 विकेट अपने नाम किए हैं. उसके साथ ही न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी 107 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 134 विकेट हासिल किए हैं और शाकिब अल हसन ने 117 टी20 में 140 विकेट चटकाए हैं.

Share Now

\