आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने सुरेश रैना

रैना ने इससे 176 मैचों की 172 पारियों में 34.37 के औसत 4985 रन बनाए थे जिसमें 31 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल था।

Photo Credit-Getty

चेन्नई. भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे चेन्नई सुपर किंग्स के बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रैना ने यहां आईपीएल के 12वें सीजन के उद्घाटन मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की। रैना को 5000 रन तक पहुंचने के लिए 15 रनों की दरकार थी।

रैना ने इससे 176 मैचों की 172 पारियों में 34.37 के औसत 4985 रन बनाए थे जिसमें 31 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल था।

आईपीएल में सर्वाधिक रनों के मामले में भारतीय टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 164 मैचों की 156 पारियों 4954 रन बनाए हैं। इसमें चार शतक और 34 अर्धशतक हैं।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 173 मैचों की 168 पारियों में 4493 रन बनाए हैं जिसमें 32 अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं।

Share Now

संबंधित खबरें

Happy Birthday Virat Kohli: 36 साल के हुए विराट कोहली, दिग्गज बल्लेबाज को इन भारतीय क्रिकेटर ने दी जन्मदिन की शुभकामनाएं

Suryakumar Yadav New Record: टी20 में सूर्यकुमार यादव ने अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड, इस मामले सुरेश रैना को छोड़ा पीछे, रोहित और धोनी के साथ खास क्लब में की एंट्री

Southern Super Stars Beat India Capitals, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले साउदर्न सुपर स्टार्स ने इंडिया कैपिटल्स को 4 विकेट से रौंदा, चिराग गांधी और जेसल कारिया ने जड़ दिए महज 29 गेंदों पर 61 रन; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

India Capitals vs Southern Super Stars, Legends League Cricket 2024 5th Match Scorecard: इंडिया कैपिटल्स ने साउदर्न सुपर स्टार्स को दिया 172 रनों का लक्ष्य, बेन डंक ने महज 29 गेंदों पर जड़ दिए ताबड़तोड़ 61 रन; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

\