स्पॉट फिक्सिंग मामला: श्रीसंत का बड़ा बयान, कहा- दिल्ली पुलिस की यातना से बचने के लिए कुबूल किया जुर्म

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर शांताकुमारन श्रीसंत (S. Sreesanth) ने बुधवार को सर्वोच्च अदालत से कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की यातना से बचने के लिए 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात कबूली थी.

शांताकुमारन श्रीसंत (Photo Credit: PTI)

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर शांताकुमारन श्रीसंत (S. Sreesanth) ने बुधवार को सर्वोच्च अदालत से कहा कि उन्होंने दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की यातना से बचने के लिए 2013 में आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात कबूली थी. श्रीसंत ने न्यायाधीश अशोक भूषण, न्यायाधीश के.एम. जोसेफ की पीठ को बताया कि दलालों ने उन्हें स्पॉट फिक्सिंग में घसीटने की कोशिश की थी लेकिन वह इसमें फंसे नहीं थे.

बता दें कि श्रीसंत पर इस विवाद के चलते आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है. श्रीसंत की बात को साबित करने के लिए उनके वकील ने श्रीसंत और बुकी के बीच मल्लायम में हुई बातचीत का अनुवाद अदालत को बताया. अदालत ने इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) से जवाब मांगा है. साथ ही पूर्व खिलाड़ी द्वारा दिए गए दस्तावेजों पर भी जबाव देने को कहा है.

यह भी पढ़ें- Watch Video: श्रीसंत के नजर में भारतीय कप्तान विराट कोहली नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर है बेहतर बल्लेबाज

श्रीसंत की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद ने कहा कि श्रीसंत पर तौलिया के जरिए स्पॉट फिक्सिंग करने का आरोप है लेकिन तौलिया मैदान पर हर खिलाड़ी रखता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में काफी कुछ कहा जा चुका है. अदालत ने श्रीसंत से पूछा कि बुकी द्वारा संपर्क करने की बात को उन्होंने BCCI को क्यों नहीं बताया. अदालत ने साथ ही कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि मैदान पर श्रीसंत का व्यवहार गलत था.

केरल उच्च न्यायालय ने श्रीसंत पर BCCI द्वारा लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को बरकरार रखा है. इसी फैसले को श्रीसंत ने शीर्ष अदालत में चुनौती दी है. BCCI ने 15 मई, 2018 को श्रीसंत की उस अपील का विरोध किया था, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे प्रतिबंध को कम करने की मांग की थी ताकि वह इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल सकें.

यह भी पढ़ें- श्रीसंत को लेकर रोहित शेट्टी ने दिया ऐसा बयान, फैंस ने कहा- बिग बॉस में सब फिक्स होता है

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने श्रीसंथ के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के अजित चंडीला (Ajit Chandila) और अंकित चव्हाण (Ankeet Chavan) को 2013 स्पॉट फिक्सिंग मामले में गिरफ्तार किया था.

Share Now

संबंधित खबरें

How To Watch Australia vs India 3rd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी तीसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

IND vs AUS, 3rd Test Match Key Players To Watch Out: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, गाबा में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND vs AUS, 3rd Test Pitch Report And Weather Update: गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का होगा बोलबाला; मुकाबले से पहले यहां जानें ब्रिसबेन क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND vs AUS, 3rd Test Match Winner Prediction: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से खेला जाएगा तीसरा टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\