Team India की सुपर फैन चारुलता पटेल का हुआ निधन, व्हीलचेयर पर बैठ किया था भारतीय टीम को सपोर्ट, कप्तान कोहली के साथ तस्वीर हुई थी वायरल

भारतीय क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा उम्र दराज फैन चारुलता पटेल का निधन हो गया है. इस बात की पुष्टि उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट से हुई. उनके अकाउंट पर पोस्ट किया गया कि बहुतु दुःख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि दादी नहीं रहीं, उन्होंने 13 जनवरी को शाम 5:30 को आखिरी सांस ली. वो भले ही व्हीलचेयर पर थीं.

विराट कोहली के साथ चारुलता, (फोटो क्रेडिट्स: इन्स्टाग्राम)

भारतीय क्रिकेट टीम की और क्रिकेट की सबसे बड़ी फैन चारुलता पटेल (Charulata Patel) का निधन हो गया है. इस बात की पुष्टि उनके इन्स्टाग्राम अकाउंट से हुई. उनके अकाउंट पर पोस्ट किया गया कि बहुत दुःख के साथ ये बताना पड़ रहा है कि दादी नहीं रहीं, उन्होंने 13 जनवरी को शाम 5:30 को आखिरी सांस ली. चारुलता जी भले ही व्हीलचेयर पर थीं, लेकिन मैदान में भारतीय टीम को चियरअप करने के लिए उनका जोश इतना हाई होता था कि जवान भी उनसे पीछे रहे जाते थे.

भारतीय क्रिकेट टीम में वो विराट कोहली और रोहित शर्मा की चहेती थीं, आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के दौरान उनका और विराट कोहली का वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वो गले में और चेहरे पर तिरंगा पेंट किए हुए विराट कोहली से बात करते हुए दिखाई दे रही हैं. विराट कोहली भी उनकी कंपनी को एन्जॉय कर रहे थे और उनसे बात करते वक्त काफी खुश दिखाई दे रहे थे. बता दें कि क्रिकेट दादी नाम से उनका इन्स्टाग्राम अकाउंट है, जहां आप चारुलता जी को क्रिकेट के स्टेडियम में भारतीय टीम को चियरअप करते हुए देख सकते हैं.

देखें ट्वीट:

देखें वीडियो:

यही नहीं रोहित शर्मा भी इस दौरान चारुलता से मिले और उनसे आशीर्वाद लिया. 87 वर्षीय महिला का क्रिकेट के लिए प्रेम और लगाव देखकर सभी हैरान थे.

रोहित शर्मा को आशीर्वाद देती हुई क्रिकेट दादी:

चारुलता जी के क्रिकेट के लिए प्रेम और लगाव को देखते हुए विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच के टिकट अरेंज कराए थे और विराट ने उनके टिकट पर खास मैसेज भी लिखा था. उम्र के इस दौर में क्रिकेट के लिए चारुलता के लगाव को देखकर सभी हैरान थे.

Share Now

\