Sunrisers Eastern Cape vs Pretoria Capitals SA20 2025 Live Streaming: आज ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मैच का लुफ्त
SEC vs PC (Photo: @SunrisersEC/@PretoriaCapsSA)

Sunrisers Eastern Cape vs Pretoria Capitals 17th Match SA20 2025 Live Streaming: एसए20 2025 का 17वां मैच आज यांनी 22 जनवरी को सनराइजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गक्वेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने टूर्नामेंट में अब तक मिला-जुला सा प्रदर्शन किया है. गत चैंपियन ने अब तब 5 मैच खेला हैं. जिसमें 2 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में सनराइजर्स ईस्टर्न केप की टीम 10 अंक के साथ चौतह स्थान पर है. दूसरी ओर, प्रिटोरिया कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में 5 मैच खेला है. जिसमें 1 में जीत, 2 में हार और 2 मैच बेनतीजा रहा है. प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम अंक तालिका में 9 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.

यह भी पढें: SA20 2025: एसए20 के प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंचा एमआई केपटाउन, डरबन सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच हुआ रद्द

एसए20 2025 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच 16वां मुकाबला कब खेला जाएगा?

एसए20 2025 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच 17वां मुकाबला 22 जनवरी बुधवार को भारतीय समयानुसार रात 9:00 बजे से गक्वेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.

एसए20 2025 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच 16वां मुकाबला कहां देखें?

एसए20 2025 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच 17वें मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 दोनों पर स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्पोर्ट्स 18-2 चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा डिज़्नी+ हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीमिंग का लुफ्त उठा सकते हैं.

दोनों टीमों की स्क्वाड

सनराइजर्स ईस्टर्न केप टीम: एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), डेविड बेडिंघम, जैक क्रॉली, टॉम एबेल, जॉर्डन हरमन, मार्को जानसन, लियाम डॉसन, साइमन हार्मर, ओटनील बार्टमैन, रिचर्ड ग्लीसन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, क्रेग ओवरटन, पैट्रिक क्रूगर, ओकुहले सेले, बेयर्स स्वानपोएल, एंडिले सिमलेन, डैनियल स्मिथ, कालेब सेलेका

प्रिटोरिया कैपिटल्स टीम: काइल वेरिन (विकेटकीपर), रिले रोसौव (कप्तान), विल जैक्स, रहमानुल्लाह गुरबाज़, विल स्मीड, जेम्स नीशम, मार्केस एकरमैन, सेनुरन मुथुसामी, मिगेल प्रिटोरियस, ईथन बॉश, तियान वान वुरेन, काइल सिमंड्स, स्टीव स्टोक, कीगन लायन कैचेट, वेन पार्नेल