Subramaniam Badrinath Test Positive For Coronavirus: सचिन और यूसुफ पठान के बाद एस. बद्रीनाथ भी हुए कोरोना संक्रमित
एस. बद्रीनाथ (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 28 मार्च: पूर्व भारतीय बल्लेबाज एस. बद्रीनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बद्रीनाथ ने रविवार को खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी दी. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है. बद्रीनाथ से पहले सचिन तेंदुलकर और यूसुफ पठान भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और ये तीनों खिलाड़ी हाल में छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी वल्र्ड सीरीज का खिताब जीतने वाली इंडिया लीजेंड्स टीम का हिस्सा थे. बद्रीनाथ ने ट्वीट करके कहा, " मैं लगातार जरूरी सावधानी बरत रहा था और लगातार टेस्ट भी करा रहा था. हालांकि मेरा कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आया है और मुझमें हल्के लक्षण हैं." उन्होंने आगे कहा, " मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन करूंगा और घर पर आइसोलेट रहूंगा, साथ ही मेरे फिजिशियन की सलाह के अनुसार जरूरी कदम उठाऊंगा. अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें."

बद्रीनाथ से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. यूसुफ ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से शनिवार को इसकी जानकारी दी थी. यूसुफ मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे जबकि सचिन इंडिया लेजेंड्स टीम के कप्तान थे.

यह भी पढ़ें- Yusuf Pathan Test Positive For Coronavirus: सचिन के बाद Yusuf Pathan भी आए कोरोना के चपेट में, हुए होम क्वारंटीन

यूसुफ ने ट्विटर पर लिखा था, "मैं हल्के लक्षणों के साथ कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैंने अपने आप को घर पर क्वारंटीन कर लिया है और सभी आवश्यक सावधानी और आवश्यक दवाएं ले रहा हूं. मैं उन लोगों से निवेदन करूंगा जो मेरे संपर्क में आए हैं. ऐसे सभी लोग जल्द से जल्द अपनी जांच करवाएं."