युवराज सिंह के रिटायरमेंट पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने बधाई देते हुए किया खास ट्वीट, ब्रॉड की 6 गेंदों में युवी ने जड़ दिए थे 6 छक्के
स्टुअर्ट ब्रॉड और युवराज सिंह (Photo Credits-Facebook/Getty Images)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के बल्लेबाज रहे युवराज सिंह  (Yuvraj Singh) ने सोमवार को संन्यास ले लिया. सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान युवराज ने कहा कि अब 'आगे बढ़ने' का समय है. प्रेस वार्ता में युवराज  (Yuvraj Singh) जब संन्यास का ऐलान कर रहे थे उस वक्त उनकी मां और पत्नी भी मौजूद थीं. उन्होंने अपने करियर की सफलताओं के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया. एक तरफ जहां क्रिकेट फैन्स अपने चहेते खिलाड़ी के संन्यास के बाद मायूस हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनके साथ खेले क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को ट्वीट कर बधाई दे रहे हैं.

इसी बीच इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने इंस्टाग्राम पर मैसेज कर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को रिटायरमेंट की बधाई दी है. साथ ही ब्रॉर्ड (Stuart Broad) ने अपने मैसेज में युवी (Yuvi) को लेजेंड करार दिया है.

युवराज (Yuvraj Singh) ने यहां आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि यह उनके लिए काफी भावनात्मक पल है और उनका करियर एक रोलर-कोस्टर की तरह रहा है. युवराज (Yuvraj Singh) ने कहा कि वह काफी समय से रिटायरमेंट के बारे में सोच रहे थे और अब उनका प्लान आईसीसी द्वारा मान्यता प्राप्त टी-20 टूर्नामेंट्स में खेलने का है. यह भी पढ़े-युवराज सिंह के रिटायरमेंट पर सचिन तेंदुलकर ने भी किया ये खास ट्वीट, बताया-चैंपियन

गौरतलब है कि युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपना अंतिम टेस्ट साल 2012 में खेला था. सीमित ओवरों के क्रिकेट में वह अंतिम बार 2017 में दिखे थे. युवराज (Yuvraj Singh) ने साल 2000 में पहला वनडे, 2003 में पहला टेस्ट और 2007 में पहला टी-20 मैच खेला था.