Srilanka vs Bangladesh Test Series 2025: गाले की ज़मीन पर मुशफिकुर रहीम की ऐतिहासिक बल्लेबाज़ी, टेस्ट में सातवीं बार 150+ रन ठोक कर रचा कीर्तिमान
Sri Lanka vs Bangladesh(Photo Credit: X Formerly Twitter)

Srilanka vs Bangladesh Test Series 2025:  बांग्लादेशी विकेटकीपर-बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ गॉले में जारी टेस्ट में 150 प्लस रन की पारी खेली है. रहीम की इस शानदार पारी के दम पर बांग्लादेश विशाल स्कोर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है. मुशफिकुर रहीम मुकाबले के दूसरे दिन बारिश के चलते खेल रोके जाने तक 159 रन बना चुके थे. इस दौरान उन्होंने 325 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके भी जड़े. टेस्ट करियर में ऐसा सातवीं बार है, जब इस खिलाड़ी ने 150 का आंकड़ा पार किया हो. इससे पहले मुशफिकुर रहीम श्रीलंका के खिलाफ 200 रन (मार्च 2013), न्यूजीलैंड के खिलाफ 159 रन (जनवरी 2017), जिम्बाब्वे के खिलाफ 219* (नवंबर 2018), जिम्बाब्वे के खिलाफ 203* (फरवरी 2020), श्रीलंका के खिलाफ 175* (मई 2022) और पाकिस्तान के खिलाफ 191 रन (अगस्त 2024) की पारी खेल चुके हैं. गॉले इंटरनेशनल स्टेडियम में जारी इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला शुरुआत में बांग्लादेश पर भारी पड़ता नजर आया. यह भी पढ़े:  क्या 17 साल के लामिन यमल 30 साल की फाती वाज़क्वेज़ को कर रहे हैं डेट? वायरल हुई वेकेशन तस्वीरों पर बवाल, जानें बार्सिलोना स्टार ने क्या कहा

इस टीम ने 45 के स्कोर तक अपने शीर्ष-3 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे. यहां से मुशफिकुर रहीम ने नजमुल शांतो के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 264 रन जोड़े. इस साझेदारी ने मेहमान टीम को मुकाबले में वापस ला दिया। नजमुल शांतो 279 गेंदों में 148 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद रहीम ने लिट्टन दास के साथ शतकीय साझेदारी करते हुए टीम को 400 के पार पहुंचा दिया. मुकाबले के दूसरे दिन बारिश के चलते खेल रोके जाने तक बांग्लादेश अपनी पहली पारी में 130.2 ओवर खेल चुकी है. इस टीम ने चार विकेट खोकर 423 रन बनाए हैं. श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो और थारिंदु रत्नायके दो-दो विकेट ले चुके हैं. दोनों देशों के बीच यह दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का अगला मैच कोलंबो में 25 जून से शुरू होगा. टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देश तीन वनडे और इतने ही टी20 मुकाबलों की सीरीज खेलेंगे.