
Sri Lanka National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team, 2nd Test Match Satta Bazar Favourite Team: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र का दूसरा टेस्ट मैच आज यानी 25 जून से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलंबो (Colombo) के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (Sinhalese Sports Club) में खेला जा रहा हैं. पहला टेस्ट मैच दोनों टीमों के बीच ड्रा पर समाप्त हुआ था. बांग्लादेश की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में अच्छी शुरुआत की है. अब दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. इस सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी एक बार फिर नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) के हाथों में होगी, जबकि श्रीलंका की कमान अनुभवी ऑलराउंडर धनंजय डी सिल्वा (Dhananjaya de Silva) को सौंपी गई है. यह भी पढ़ें: SL vs BAN, 2nd Test Match Day 1 Live Streaming: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा दुसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहाँ जाने भारत में कब, कहां और कैसे देखे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहला मैच ड्रा होने के बाद अब दोनों टीमें दूसरा टेस्ट को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 साइकिल में अहम अंक हासिल करने के लिए मैदान में उतरी हैं. दूसरे टेस्ट मैच से पहले मेजबान श्रीलंका की टीम को तगड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के स्टार तेज गेंदबाज मिलन रथनायके दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. मिलन रथनायके को साइड स्ट्रेन की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा है. मिलन रथनायके की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विश्वा फर्नांडो को शामिल किया गया है.
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच पर सट्टा बाजार गर्म
इस मैच से पहले सट्टा बाजार (Satta Bazar) ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि श्रीलंका बनाम बांग्लादेश (SL vs BAN) में से कौनसी टीम बाजी मारेगी. इस मैच को लेकर सट्टा बाजार एक दिन पहले से ही गर्म है. सट्टा बाजार में श्रीलंका की टीम फेवरेट चल रही है. सट्टा बाजार में जो टीम फेवरेट होती है यानी जिसके जीतने की संभावना ज्यादा होती है, उस पर कम रुपये मिलते हैं. वहीं दूसरी टीम पर ज्यादा रुपये मिलते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस टीम पर कम भाव होता है, उसके जीतने की संभावना ज़्यादा होती है. हालांकि ये भाव मैच तक और मैच के दौरान बदल भी सकते हैं.
(डिस्क्लेमर: सट्टा बाजार या इस तरह का कोई भी जुआ भारत में गैरकानूनी है. हम किसी भी तरह से सट्टा/जुआ या इस तरह की गैर-कानूनी गतिविधियों को प्रोत्साहित नहीं करते हैं.)