
Sri Lanka National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज खेला जाएगा दुसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल. यह मैच कोलंबो (Columbo) के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब (Sinhalese Sports Club) में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे से खेला जाएगा.
पहला टेस्ट मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच बेहद रोमांचक रहा, जहां दोनों टीमों ने पहली पारी में 450 से ज्यादा रन बनाए और मैच ड्रॉ की ओर बढ़ गया. बल्लेबाज़ों ने दबदबा दिखाया, जबकि गेंदबाज़ों को पिच से ज्यादा मदद नहीं मिली. श्रीलंका के लिए यह मुकाबला अहम होगा क्योंकि अनुभवी बल्लेबाज़ एंजेलो मैथ्यूज़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और उनकी कमी टीम को जरूर खलेगी. यह भी पढ़े: AUS vs WI, 1st Test Day 1 Live Streaming In India: ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्ट इंडीज के बीच आज खेला जाएगा पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जाने कब कहां और कैसे देखे इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग
वहीं बांग्लादेश की टीम पहले मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद आत्मविश्वास से भरी नजर आएगी. बल्लेबाज़ों ने संतुलित और धैर्यपूर्ण पारी खेली, जबकि गेंदबाज़ों ने भी कुछ महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि जीत उनसे थोड़ा दूर रह गई, लेकिन टीम ने यह दिखा दिया कि वे श्रीलंका को उसके घरेलू मैदान पर चुनौती देने की क्षमता रखते हैं. कप्तान नजमुल हुसैन शंटो की कप्तानी में बांग्लादेश अब सीरीज़ में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगा, जबकि श्रीलंका की कोशिश होगी कि वह घरेलू हालात का फायदा उठाकर वापसी करे और सीरीज़ अपने नाम करे.
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दुसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल कब और कहा खेला जाएगा?
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच के दुसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. यह मैच 25 जून यानी आज से खेला जाएगा.
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच के दुसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल का लाइव टेलीकास्ट कहा देख सकते है?
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच के दुसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेत्व्रोक के टीवी चैनेल पर देखा जा सकता है.
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच के दुसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल की लाइव स्ट्रीमिंग कहा उपलब्ध होगी?
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच के दुसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप्प पर उपलब्ध होगी.
बांग्लादेश बनाम श्रीलंका दुसरे टेस्ट 2025 मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: लाहिरु उदारा, पथुम निसांका, दिनेश चांडीमल, ओशादो फर्नांडो, कामिंडु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), डुनिथ वेलालेज, थारिंडु रत्नायके, प्रभात जयसूर्या, असिथा फर्नांडो.
बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: शादमान इस्लाम, अनामुल हक, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, लिट्टन दास (विकेटकीपर), नईम हसन, जेकर अली, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, नाहिद राणा.