New Zealand Women's National Cricket Team vs Sri Lanka Women's National Cricket Team Match Scorecard: न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी चैम्पियनशिप(ICC Championship) 2025 का पहला वनडे मुकाबला नेपियर(Napier) के मैकलीन पार्क(McLean Park) में खेला गया. नेपियर में खेले गए श्रीलंका और न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले को बारिश के कारण रद्द करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जिसके बाद श्रीलंकाई टीम ने 36.4 ओवर में 147/5 का स्कोर बनाया. लेकिन खराब मौसम के कारण आगे का खेल संभव नहीं हो पाया और मैच को बेनतीजा घोषित कर दिया गया. यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा पर बयान के बाद विवादों में घिरी कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद का पुराना ट्वीट वायरल! विराट कोहली पर भी कस चुकी हैं तंज, देखें पोस्ट
श्रीलंका की शुरुआत धीमी रही, जहां कप्तान चामारी अट्टापट्टू महज 9 रन बनाकर 6.4 ओवर में टीम के 25 रन के कुल स्कोर पर आउट हो गईं. इसके बाद विष्मी गुणरत्ने (30) और हर्षिता समरविक्रमा (66*) ने पारी को संभालते हुए महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. समरविक्रमा ने 96 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से शानदार अर्धशतक जमाया और अंत तक नाबाद रहीं. कविषा दिलहारी (6) और मनुडी ननायक्कारा (1) जल्दी आउट हो गईं, लेकिन निलाक्षी डी सिल्वा (17) ने समरविक्रमा के साथ मिलकर टीम को 147 के स्कोर तक पहुंचाया. श्रीलंका की पारी के दौरान 16 अतिरिक्त रन भी बने.
न्यूजीलैंड की ओर से ब्रीयार्ने इलिंग सबसे सफल गेंदबाज रहीं. उन्होंने 10 ओवर में 42 रन देकर 2 विकेट झटके. जेस केर (6.4 ओवर, 21 रन, 1 विकेट) और सुजी बेट्स (6 ओवर, 18 रन, 1 विकेट) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. हन्ना रोवे और ईडन कार्सन को हालांकि कोई सफलता नहीं मिली. श्रीलंका ने 36.4 ओवर तक बल्लेबाजी की थी कि तभी बारिश आ गई, जिससे खेल को रोकना पड़ा. लंबे इंतजार के बावजूद मौसम में सुधार नहीं हुआ और आखिरकार मैच को बिना किसी नतीजे के समाप्त करना पड़ा. अब दोनों टीमें दूसरे वनडे मुकाबले में भिड़ेंगी, जो 7 मार्च को खेला जाएगा.













QuickLY