Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 2nd Test 2024 Day 3 Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा टेस्ट मुकाबला 26 सितंबर से खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गॉल (Galle) के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में खेला जा रहा हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 14 ओवरों में दो विकेट खोकर 22 रन बनाए थे. तीसरे दिन के शुरुआत में केन विलियमसन नाबाद 6 रन और अजाज पटेल नाबाद 0 रन के आगे खेलना शुरू किया. लेकिन कोई भी बल्लेबाज पिच पर नहीं टिक पाएं और मात्र 88 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई है. जिसकें बाद फॉलो-ऑन खेलने उतरी न्यूज़ीलैंड ने टी ब्रेक तक अपनी दूसरी पारी में 29.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर मात्र 130 रन जोड़ पाएं. वही, श्रीलंका के लिए निशान पेइरिस 3 विकेट, धनंजय डी सिल्वा 1, प्रभात जयसूर्या 1 झटकें है.
इसके साथ यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा लीड है जिसमें विरोधी टीम को फॉलो-ऑन दिया गया है. वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में यह सबसे बड़ी लीड है जहां विरोधी टीम को फॉलो-ऑन का सामना करना पड़ा है. SL vs NZ 2nd Test 2024 Day 3 Scorecard: श्रीलंका के गेंदबाजों का प्रकोप जारी, टी ब्रेक तक फॉलो-ऑन खेल रही न्यूजीलैंड की आधी बल्लेबाजी सिमटी, कीवी टीम अभी भी 384 रन पीछे
न्यूजीलैंड के साथ हुआ दूसरी बार
बता दें कि न्यूजीलैंड के लिए अब दूसरा टेस्ट जीत पाना यहां से लगभग नामुकिन नजर आ रहा है. इससे पहले साल 2002 में भी न्यूजीलैंड के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था. जब न्यूजीलैंड की टीम को पाकिस्तान ने 570 रनों के बढ़त के साथ फॉलो-ऑन दिया था. इसी के साथ न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसे विरोधी टीम ने दो बार 500+ रन की बढ़त हासिल करके फॉलो-ऑन दिया है. न्यूजीलैंड के लिए ऐसा खराब फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है.
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे बड़ी लीड के साथ फॉलोऑन देने वाली टीमें:
702 रन - इंग्लैंड (903/7) vs ऑस्ट्रेलिया (201) - द ओवल, 1938
570 रन - पाकिस्तान (643) vs न्यूजीलैंड (73) - लाहौर, 2002
514 रन - श्रीलंका (602/5) vs न्यूजीलैंड (88) - गॉल, 2024
504 रन - ऑस्ट्रेलिया (645) vs इंग्लैंड (141) - ब्रिस्बेन, 1946
496 रन - ऑस्ट्रेलिया (735/6) vs जिम्बाब्वे (239) - वाका पर्थ, 2003
इंग्लैंड आज भी पहले पायदान पर
फॉलो ऑन के साथ सबसे बड़ी लीड का रिकॉर्ड आज भी ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है. जोकि 702 रन की थी, जो 86 साल पहले हुई थी. जब साल 1938 में ओवल में एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 903 रन बनाए थे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम महज 201 रन पर सिमट गई थीं.