Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 2nd Test Match Scorecard: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट आज यानी मुकाबला 26 सितंबर से खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गॉल (Galle) के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम (Galle International Stadium) में खेला जा रहा हैं. पहले टेस्ट में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को 63 रनों से हरा दिया था. इसके साथ ही दो टेस्ट मैचों की सीरीज में श्रीलंका ने 1-0 से बढ़त बना ली है. अब श्रीलंका की निगाहें दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर होगा. जबकि, न्यूजीलैंड की टीम ये मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी. Sri Lanka vs New Zealand 2nd Test 2024 Live Streaming: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड करना चाहेगी वापसी, श्रीलंका की नजरें सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
इससे पहले दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के टीम का आगाज निराशाजनक रहा और सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद दिमुथ करुणारत्ने और दिनेश चांडीमल ने मिलकर पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने बीच शतकीय साझेदारी हुई.
यहां देखें पहले दिन का स्कोरकार्ड:
Sri Lanka dominates Day 1 of the 2nd Test in Galle, reaching 306/3!
Dinesh Chandimal leads with a brilliant 116, supported by Angelo Matthews (78*) and Kamindu Mendis (51*). Dimuth Karunaratne chips in with 46. Glenn Phillips takes 1-33 for New Zealand. #SLvsNZ #Cricket pic.twitter.com/YblITy5PbE
— Areeb Cricket World digital media (@World_OfCricket) September 26, 2024
पहले दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका की टीम ने 90 ओवरों में तीन विकेट खोकर 306 रन बना लिए हैं. एंजेलो मैथ्यूज नाबाद 78 रन और कामिंडु मेंडिस नाबाद 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका की तरफ से दिनेश चांडीमल ने सबसे ज्यादा 111 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस पारी के दौरान दिनेश चांडीमल ने 16 चौके जड़ें. दिनेश चांडीमल के इस शानदार पर का अंत ग्लेन फिलिप्स ने किया. दिनेश चांडीमल के अलावा एंजेलो मैथ्यूज ने 78 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स और कप्तान टिम साउदी को एक-एक विकेट मिले.