Sri Lanka vs New Zealand 2nd Test 2024 Live Streaming: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेगी श्रीलंका, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
SL vs NZ (Photo: @BLACKCAPS)

Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 2nd Test 2024 Live Streaming: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला 26 सितंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. श्रीलंका ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. मेजबान टीम ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 63 रनों से हराया. इस मैच में कीवी टीम को दूसरी पारी में 276 रनों लक्ष्य मिला था. जवाब में मेहमान टीम 211 रन पर सिमट गई. ऐसे में श्रीलंका की नजरें अब दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम इस दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. यह टेस्ट मैच भी काफी रोमांचक होगा. यह भी पढें: England vs Australia 3rd ODI 2024 Highlights: तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 46 रनों से हराया, हैरी ब्रुक ने जड़ा करियर का पहला शतक, देखें हाइलाइट्स

श्रीलंका बनाम न्‍यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मैच कब खेला जाएगा?

श्रीलंका बनाम न्‍यूजीलैंड दूसरा टेस्ट मैच 26 सितम्बर गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:00 बजे गॉल के गॉल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इसे आधे घंटे पहले होगा.

श्रीलंका बनाम न्‍यूजीलैंड पहला टेस्ट मैच कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच

बता दें की भारत में श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज का आधिकारिक प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. ऐसे में फैंस श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच का सीधा प्रसारण सोनी टेन 1 एसडी/एचडी पर देख सकेंगे. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. लेकिन इसके लिए प्रशंसको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.

दोनों टीमों की स्क्वाड

श्रीलंका टीम: धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, सदीरा समाराविक्रमा, ओशादा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, विश्व फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफरी वेंडरसे, मिलान रथ्नायके

न्यूज़ीलैंड टीम: टिम साउथी (कप्तान), टॉम लैथम (उप-कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विलियम ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग