Sri Lanka vs New Zealand 1st ODI 2024 Preview: पहले वनडे में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच काटे की टक्कर, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी
श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दांबुला के रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई.
Sri Lanka National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team 1st ODI 2024 Preview: श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 13 नवंबर को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दांबुला के रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टी20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई. ऐसे में अब वनडे सीरीज पर सभी की निगाहें हैं. श्रीलंका ने हाल ही में वेस्टइंडीज और भारत को अपने घर पर वनडे सीरीज में हराया था. ऐसे में न्यूजीलैंड को भी एक कड़ी चुनौती दे सकती है. यह भी पढें: South Africa vs India 3rd T20 2024 Live Streaming: तीसरे टी20 में भारत करेगी वापसी या साउथ अफ्रीका सीरीज में बनाएगी बढ़त; यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
वनडे सीरीज में श्रीलंका की कमान चरित असलांका के कंधों पर होगी. इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज की वनडे टीम में वापसी हुई है. जबकि न्यूजीलैंड की कप्तानी मिशेल सेंटनर के हाथों में होगी. कीवी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज मिच हे और ऑलराउंडर नाथन स्मिथ को पहली बार शामिल किया गया है. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है.
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीम वनडे में कुल अब तक 102 बार भीड़ चुकी हैं. जिसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. न्यूजीलैंड ने 102 में से 52 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि श्रीलंका को 41 मैचों में जीत नसीब हुई है. आखिरी बार नवंबर में बेंगलुरु में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 लीग मैच में श्रीलंका और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी. जहां कीवी टीम ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया था.
हेड टू हेड रिकॉर्ड को देख के इतना साफ होता है की न्यूजीलैंड की टीम ज्यादा मजबूत है. हालांकि यह सीरीज श्रीलंका में खेली जा रही है. इसलिए कीवी टीम के लिए श्रीलंका को हराना इतना भी आसान नहीं होगा.
पिच रिपोर्ट
दांबुला की पिच आमतौर पर स्पिनरों के अनुकूल होती है, क्योंकि इसकी सतह सूखी होती है और उछाल कम होता है. इसलिए बल्लेबाजों के लिए रन बनाना थोड़ा चुनौती पूर्ण साबित हो सकता है. वहीं स्पिनर एक प्रमुख रोल निभा सकतें हैं क्योंकि टी20 में स्पिनरों के पिच काफी मददगार नजर आई. इसके अलावा नई गेंद से शुरूआती ओवर में तेज गेंदबाजों को भी स्विंग मिल सकता हैं. टॉस जीतने वाली पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है.
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच में मुख्य खिलाड़ी(Key Players): सदीरा समरविक्रमा, पथुम निसांका, चरिथ असलांका, कुसल परेरा, (विकेटकीपर), दुशान हेमंथा , कामिंडु मेंडिस, मिशेल सेंटनर, विल यंग, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, जोश क्लार्कसन, लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है. जिनपर सबकी निगाहें होगी.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज़ पथुम निसांका और मिशेल सेंटनर के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. बाकी वैसे दोनों टीमों के पास एक मजबूत बल्लेबाजी क्रम है. जो गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगी. इसके अलावा दोनों टीमों के पास संतुलित लाइनअप है.
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच कब खेला जाएगा?
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला 13 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे दांबुला के रांगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. जबकि टॉस का समय इससे आधे घंटे पहले होगा.
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच कहां देखें?
भारत में श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज 2024 का प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी टीवी चैनलों पर किया जाएगा. इसके अलावा इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और फैनकोड ऐप पर उपलब्ध होगी. ऐसे में फैंस यहां से पहले वनडे मैच का लुफ्त उठा सकतें हैं.
दोनों टीमों की स्क्वाड:
श्रीलंका वनडे टीम: चरिथ असलांका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, पथुम निसांका, कुसल जनिथ परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडू मेंडिस, जनिथ लियानागे, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), निशान मदुष्का (विकेटकीपर), दुनिथ वेल्लालेज, दुशान हेमंथा, महेश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, चामिदु विक्रमसिंघे, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुष्का, मोहम्मद शिराज
न्यूजीलैंड वनडे टीम: मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, जोश क्लार्कसन, जैकब डफी, एडम मिल्ने, जैक फाउलकेस, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मिच हे (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, टिम रॉबिन्सन, नाथन स्मिथ, ईश सोढ़ी, विल यंग