SL A Beat BAN A, T20 Emerging Teams Asia Cup 2024 Scorecard: श्रीलंका ए ने बांग्लादेश ए को 19 रनों से हराकर सेमीफाइनल में मारी एंट्री, लंकाई गेंदबाजों के सामने बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने टेके घुटने, यहां देखें पूरा स्कोरकार्ड
ग्रुप स्टेज मुकाबले में श्रीलंका ए ने बांग्लादेश ए को 19 रनों से हराकर इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस रोमांचक मैच में श्रीलंका ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 161/7 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश ए की टीम ने 7 खोकर 142 रन ही बना पाई, जिससे श्रीलंका ए ने यह मुकाबला 19 रनों से जीत लिया.
Bangladesh A National Cricket Team vs Sri Lanka A National Cricket Team Match Scorecard: श्रीलंका ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश ए राष्ट्रीय क्रिकेट टीम एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024(ACC Men's T20 Emerging Teams Asia Cup) का 9वां मुकाबला अल अमराट (Al Amerat) के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड, मंत्रालय टर्फ 1 (Al Amerat Cricket Ground, Ministry Turf 1) में खेला गया. ग्रुप स्टेज मुकाबले में श्रीलंका ए ने बांग्लादेश ए को 19 रनों से हराकर इमर्जिंग टीम्स एशिया कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. इस रोमांचक मैच में श्रीलंका ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 161/7 रन बनाए. इसके जवाब में बांग्लादेश ए की टीम ने 7 खोकर 142 रन ही बना पाई, जिससे श्रीलंका ए ने यह मुकाबला 19 रनों से जीत लिया. यह भी पढ़ें: श्रीलंका ए ने बांग्लादेश ए के सामने रखा 162 रनों का लक्ष्य, पवन रथनायके ने बरपाया कहर, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ए की टीम की शुरुआत अच्छी रही. लहिरू उदारा (35 रन, 21 गेंद) और पवन रथनायके (42 रन, 26 गेंद) ने शानदार पारियां खेली. सहान अराच्चिगे ने 30 रन (25 गेंद) बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया. हालांकि, बांग्लादेश ए के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, जिसमें रेजाउर रहमान राजा ने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट और रिपोन मोंडल ने 36 रन देकर 2 विकेट लिए.
श्रीलंका ए बनाम बांग्लादेश ए मैच का स्कोरकार्ड:
श्रीलंका ए: 161/7 (20 ओवर)
पवन रथनायके 42 (26), लहिरू उदारा 35 (21), सहान अराच्चिगे 30 (25)
रिपोन मोंडल 2/36 (4), रेजाउर रहमान राजा 2/35 (4)
बांग्लादेश ए: 142/7 (20 ओवर)
अबू हैदर 38* (25), सैफ हसन 29 (20), परवेज हुसैन इमोन 24 (10)
दुशन हेमंथा 3/23 (4), रमेश मेंडिस 1/19 (3), एशान मलिंगा 1/22 (4)
162 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश ए की टीम की शुरुआत लड़खड़ाती रही. परवेज हुसैन इमोन ने 24 रन (10 गेंद) की तेज शुरुआत दी, लेकिन अन्य बल्लेबाज लय नहीं पकड़ सके. सैफ हसन (29 रन, 20 गेंद) और अबू हैदर (नाबाद 38 रन, 25 गेंद) ने मैच को बचाने की कोशिश की, लेकिन श्रीलंका ए के गेंदबाजों के सामने बांग्लादेश ए की बल्लेबाजी बिखर गई. श्रीलंका ए के लिए दुशन हेमंथा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि रमेश मेंडिस और एशान मलिंगा ने भी एक-एक विकेट लेकर बांग्लादेश ए की पारी को रोकने में अहम भूमिका निभाई.